Cyber ​​Fraud: साइबर लिटरेसी- चारधाम यात्रा के नाम पर साइबर फ्रॉड

By digital@vaartha.com | Updated: April 27, 2025 • 5:14 PM

चार धाम यात्रा की तैयारी अंतिम दौर में है। 30 अप्रैल से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। 28 अप्रैल से यात्रियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस पुण्य यात्रा में शामिल होने की तैयारी कर चुके हैं।

लेकिन इस श्रद्धा की आड़ में अब ऑनलाइन ठग भी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में एक युवक को फेसबुक पर हेलिकॉप्टर से चार धाम यात्रा कराने का लालच देकर ठगों ने करीब 36 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

ऐसे में अगर आप चार धाम यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो श्रद्धा के साथ-साथ सतर्कता भी जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि आस्था की राह पर ठगी की कोई साया पड़ जाए।

तो चलिए, आज साइबर लिटरेसी में बात करेंगे कि चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? साथ ही जानेंगे कि-

चार धाम यात्रा के नाम पर कैसे लोगों के साथ ठगी हो रही है?

चार धाम यात्रा के नाम पर ठगी के कई तरीके सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग श्रद्धालुओं की आस्था और भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। नीचे कुछ आम तरीकों का उल्लेख है जिनसे ठगी की जा रही है।

फर्जी वेबसाइट और एप्स

कई जालसाज चार धाम यात्रा के नाम पर नकली वेबसाइट और मोबाइल एप्स बनाते हैं, जो असली लगते हैं। इन पर ऑनलाइन बुकिंग, होटल, यात्रा पास या हेली सेवा देने का दावा किया जाता है, लेकिन पैसे लेने के बाद कोई सर्विस नहीं मिलती है।

फर्जी ट्रैवल एजेंसियां

कुछ लोग नकली ट्रैवल एजेंसी बनाकर पैकेज टूर के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं। इन एजेंसियां के सोशल मीडिया पेज यात्रा से ठीक पहले बंद हो जाते हैं।

होटल और धर्मशालाओं में ठगी

नकली एजेंट या वेबसाइट के जरिए होटल की बुकिंग करवाई जाती है, लेकिन जब यात्री वहां पहुंचते हैं तो पता चलता है कि बुकिंग फर्जी है। कई बार जगह का कोई अस्तित्व ही नहीं होता है।

हेली सेवा में धोखाधड़ी

हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के फेक विज्ञापनों का सहारा लिया जाता है।

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस वेबसाइट या एप से करें?

जवाब- चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है।

चार धाम यात्रा की बुकिंग से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

यात्रा की बुकिंग केवल उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों से करें। इससे आप फर्जी बुकिंग से बच सकते हैं। यात्रा के दौरान रहने और यात्रा करने के लिए होटल और ट्रांसपोर्ट (जैसे हेलिकॉप्टर सेवा) की बुकिंग पहले से कर लें। यह आपको यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाएगा।

Read more: चारधाम यात्रा: यात्रा की शुरुआत हमेशा Yamunotri क्यों होती है? जानें कारण

#Cyber ​​Fraud Breaking News In Hindi Chardham Yatra Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार