UP News : कलयुगी मां का खतरनाक काम, दूसरे पति के साथ मिलकर अपने बेटे को मार डाला

By Ankit Jaiswal | Updated: June 16, 2025 • 3:13 PM

कलयुगी मां और दूसरा पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना में एक कलयुगी मां ने दूसरे शौहर के साथ मिलकर अपने 4 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की हत्या के बाद शव लेकर जगदीशपुर बराँवा मायके पहुंच गई और घड़ियाली आंसू बहाने लगी। किसी ने सूचना बच्चे के वालिद और पूर्व शौहर को दे दी। सूचना पर मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मां और उसके दूसरे शौहर को हिरासत में ले लिया हैं। बता दें कि जंघई मछलीशहर मार्ग पर स्थित जगदीशपुर बरांवा निवासी रेशमा पुत्री अहमद अली की शादी वाजिद अली पुत्र अजीज निवासी चितईपुर प्रतापगढ़ के साथ करीब 5 वर्ष पहले हुई थी।

अनबन होने पर कलयुगी मां को पति ने छोड़ा

दोनों से इलियास नामक एक औलाद पैदा हुई। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। वाजिद ने दूसरी शादी कर ली और रेशमा भी जगदीशपुर निवासी अतीक पुत्र सल्लू के साथ रहने लगी लेकिन बच्चे को लेकर अतीक हमेशा से रेशमा से खफा रहता था। इन दिनों रेशमा और अतीक किराए का घर लेकर बच्चे के साथ गोधना में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों ने मिल कर 4 वर्षीय इलियास की हत्या कर लोगों को गुमराह करने के लिए जगदीशपुर चले गए और रोना धोना चालू कर दिए।

दूसरे पति के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट

इसकी जानकारी पूर्व शौहर वाजिद को लगी तो उसने बेटे की हत्या किए जाने की सूचना डायल 112 पुलिस समेत मीरगंज पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक पुत्र सल्लू ने बच्चे को पकड़ रखा था और रेशमा बच्चे की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews crime news Jaunpur latestnews trendingnews UP NEWS