Delhi Alert: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद दिल्ली में अलर्ट

By digital | Updated: May 9, 2025 • 10:14 AM

लाल किला-कुतुब मीनार सहित ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ी सुरक्षा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद दिल्ली में अलर्ट, लाल किला-क़ुतुब मीनार सहित ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ी सुरक्षा

भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया। इस फैसले के तहत राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक इमारतों जैसे लालकिला और कुतुब मीनार सहित अन्य भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली में लोगों की सुरक्षा, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के दफ्तरों, ऐतिहासिक इमारतों सहित अन्य प्रतिष्ठानों की अहमियत को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।

खतरे के मद्देनजर सुरक्षा में बढ़ोतरी का फैसला

इस फैसले के तहत दिल्ली पुलिस ने लाल किला, कुतुब मीनार के पास पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी है। चूंकि ऐतिहासिक इमारतों के पास भारी संख्या में भीड़ आती है, ऐसे में एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

सीसीटीवी से हर गतिविधि पर निगरानी- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। अब सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आमतौर पर सुरक्षा हर रोज होती है, लेकिन बॉर्डर पर तनाव देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी फोर्स बढ़ी गई है।

Read: More : Mock Drill: देश के कई राज्यों में हुआ मॉक ड्रिल, दिल्ली, पटना, मुबंई में ब्लैकआउट

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Delhi Alert #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews