Delhi: आतिशी ने मांगा प्रवेश वर्मा का इस्तीफा, बोलीं- दिल्ली का पानी नहीं रोक सकता Punjab

By Kshama Singh | Updated: May 6, 2025 • 7:45 PM

आतिशी ने भाजपा पर किया पलटवार

दिल्ली में पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और सत्तारूढ़ भाजपा में वार-पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है। आज भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा का आरोप था कि अरविंद केजरीवाल का निर्देश पर पंजाब दिल्ली को पानी नहीं दे रहा है। अब इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा पर पलटवार किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने जल मंत्री प्रवेश वर्मा का इस्तीफा भी मांग लिया है।

दिल्ली वालों को पानी की कमी है तो वो भाजपा की कुप्रबंध की वजह से…

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा को इस्तीफ़ा देना चाहिए क्योंकि उन्हें इतना भी नहीं पता कि दिल्ली का पानी सिर्फ़ 2 नदियों से आता है – यमुना और गंगा – और दोनों ही पंजाब से नहीं आती। इसलिए पंजाब दिल्ली का पानी रोक ही नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि ‘ऊपरी गंगा नहर’ से गंगा का और ‘मुनक नहर’ से यमुना का पूरा पानी दिल्ली को मिल रहा है। पानी कम नहीं आ रहा। अगर दिल्ली वालों को पानी की कमी है तो वो भाजपा की कुप्रबंध की वजह से। वैसे भी – जिस मंत्री को ये भी नहीं पता कि दिल्ली को किस नदी से पानी मिलता है, वो उस पानी को क्या मैनेज कर पाएंगे?

मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस संकट के लिए आप और पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि पिछले एक हफ्ते से शहर को हरियाणा से मिलने वाली पानी की आपूर्ति में लगातार कमी आ रही है। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस संकट के लिए आप और पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि पानी की कमी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की हालिया हार का बदला लेने के लिए राजनीति से प्रेरित कदम है।

दिल्ली को मिलने वाले पानी में 1 मई से 5 मई तक लगातार कमी आई है: आतिशी

वर्मा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली को हरियाणा से कम पानी मिल रहा है। यह स्थिति पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की साजिश के कारण पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप ने जानबूझकर पानी की आपूर्ति कम कर दी है। दिल्ली के जल मंत्री ने बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से दिल्ली को मिलने वाले पानी में 1 मई से 5 मई तक लगातार कमी आई है। उनके अनुसार, 1 मई को 88 क्यूसेक, 2 मई को 119 क्यूसेक, 3 मई को 71 क्यूसेक, 4 मई को 55 क्यूसेक और 5 मई को 130 क्यूसेक की कमी आई।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper AAP Aatishi BHajpa bjp breakingnews delhi Kejriwal latestnews trendingnews