Delhi Classroom Scam: एंटी करप्शन ब्रांच ने भेजा दूसरा समन

By Surekha Bhosle | Updated: June 10, 2025 • 12:37 PM

क्या मनीष सिसोदिया अब होंगे पेश?

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ACB ने दिल्ली क्लासरूम घोटाले में फिर से समन जारी किया है 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले 9 जून का समन उन्होंने पूर्व कार्यक्रमों का हवाला देकर टाल दिया था. 12748 क्लासरूम निर्माण में 2000 करोड़ के कथित घोटाले की जांच चल रही है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ACB ने एक बार फिर समन जारी किया है. इस बार उन्हें 20 जून को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले सिसोदिया को 9 जून को पेश होना था। हालांकि उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया था, जिसके कारण वे पेश नहीं हुए थे. उनके वकील ने इस संबंध में एसीबी को औपचारिक जवाब भी भेजा था।

मनीष सिसोदिया से ACB दिल्ली क्लासरूम घोटाले मामले पूछताछ करना चाहती है. आरोप है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12748 क्लास रूम बनाने में 2000 करोड़ का घोटाला किया गया था। इससे पहले ही टीम पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है मार्च 2025 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद ACB ने 30 अप्रैल 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

20 जून को पेश होंगे सिसोदिया?

दिल्ली क्लासरूम घोटाला क्या है?

Read more: Delhi हाई कोर्ट ने बटला हाउस बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इनकार

#delhi #today hindi vaartha news Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi Manish Sisodia News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार