Delhi : ग्लोबल सिटी को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने की योजना

By Kshama Singh | Updated: June 15, 2025 • 4:56 PM

60 मीटर चौड़ी सड़क निकालकर ग्लोबल सिटी से जोड़ने की योजना

गुरुग्राम सेक्टर-36ए में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने की योजना है। यह गुरुग्राम-पटौदी हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ चुकी है। इसे एक और वैकल्पिक मार्ग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर के पास से 60 मीटर चौड़ी सड़क निकालकर ग्लोबल सिटी से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क को तैयार किया जाना है। इसमें करीब 50 प्रतिशत सड़क के लिए जमीन हरियाणा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के कब्जे में है।

योजना को मूर्त रूप देने के प्रयास शुरू

25 प्रतिशत जमीन को अधिग्रहण के बाद एचएसआईआईडीसी ने जमीन मालिकों को वापस दिया है तो 25 प्रतिशत जमीन के अधिग्रहण का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस सड़क के निर्माण की अड़चनों को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार की अध्यक्षता में 17 जून को बैठक होगी। इसमें जीएमडीए, भूमि अधिग्रहण विभाग, एचएसआईआईडीसी, गुरुग्राम नगर निगम, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में इस मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा।

योजना के तहत दोनों तरफ होगी तीन-तीन लेन

जीएमडीए की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर मानेसर तक मल्टी मॉडल सड़क का निर्माण करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह सड़क दोनों तरफ तीन-तीन लेन की होगी। इसके अलावा दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड के अलावा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के माध्यम से यह दोनों औद्योगिक क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे। ग्लोबल सिटी मिश्रित भूमि उपयोग टाउनशिप परियोजना है। करीब एक हजार एकड़ में प्रस्तावित इस टाउनशिप में उद्योग, व्यावसायिक और रिहायशी कॉलोनी को विकसित किया जाना है। इसमें 45 प्रतिशत तक हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

खांडसा में पांच एकड़ जमीन की जरूरत

सूत्रों के मुताबिक, गांव खांडसा और गांव मोहम्मदपुर झाड़सा की जमीन इस सड़क के निर्माण के बीच में आ रही है। प्रस्तावित सड़क के निर्माण में कुछ उद्योग भी आ रहे हैं। गांव मोहम्मदपुर झाड़सा की चार एकड़ जमीन की जरूरत इस सड़क के निर्माण के लिए चाहिए, जिसके ऊपर विवाद है। इनमें तीन उद्योगों की जमीन आ रही है। इस तरह गांव खांडसा में पांच एकड़ जमीन की जरूरत है। इसमें चार उद्योगों की जमीन के अधिग्रहण को लेकर अदालत में विवाद चल रहा है। अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए, ”ग्लोबल सिटी को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ना है। यह योजना एचएसआईआईडीसी की है। इस सड़क के निर्माण में आ रही दिक्कतों को लेकर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने बैठक बुलाई है। इसमें अड़चनों की चर्चा करने के बाद उसे दूर करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।”

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews