School In Delhi: फीस बढ़ोतरी पर बवाल, सीएम रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

By digital@vaartha.com | Updated: April 15, 2025 • 3:06 PM

दिल्ली में स्कूल फीस विवाद: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम में गैर-सरकारी विद्यालय की फीस बढ़ोतरी और बच्चों को पाठशाला से निकाले जाने का गहरा समस्या सामने आया है। मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी पाठशाला के छात्रों और संरक्षक ने सीएम के सामने खुलकर अपनी आक्षेप रखीं।

सीएम ने लिया संज्ञान, तुरंत दिए अन्वेषण के निर्देश

शिकायत सुनते ही रेखा गुप्ता ने शैक्षिक विभाग को फोन कर अन्वेषण के हुक्म दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली गवर्नमेंट शिक्षा में खुलापन और बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर वचनबद्ध है। इस स्थिति में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो संदेश

सीएम ने पूरी हादसा का वीडियो पर साझा करते हुए लिखा,

“किसी भी प्रकार का जुल्म या दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर बच्चे को न्याय और श्रेष्ठता पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए।”

दिल्ली में स्कूल फीस विवाद: राजनीतिक घमासान भी शुरू

इस संघर्ष पर AAP ने बीजेपी गवर्नमेंट को आड़े हाथों लिया। पार्टी ने इल्ज़ाम लगाया कि फीस बढ़ोतरी में बीजेपी की मिलीभगत है। वहीं गवर्नमेंट ने कहा कि अपराधी पाठशाला पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #CMRekhaAction #DelhiEducation #Google News in Hindi #PrivateSchoolControversy #RekhaGupta #SchoolFeeNews breakingnews