Delhi: बुर्का में पहुंचे युवक ने युवती को पांचवी मंजिल से फेंका

By Surekha Bhosle | Updated: June 24, 2025 • 4:34 PM

 पिता बोले- राखी बांधती थी बेटी, वो करता था परेशान

दिल्ली (Delhi) के ज्योति नगर इलाके में एक युवक पहले एक युवती की बिल्डिंग में बुर्का (burka) पहनकर घुसा. इसके बाद युवती को फोन कर बहाने से छत पर बुलाया और पांचवी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया. इस घटना में युवती की मौत हो गई. युवती के पिता ने कहा कि बेटी युवक को राखी बांधती थी. लेकिन वह उसे परेशान करता था।

दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नेहा नाम की लड़की को तौफीक नाम के युवक ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. नेहा जैसे ही नीचे गिरी. इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना के तुरंत बाद घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नेहा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

लड़की के पिता का आरोप है कि तौफीक बुर्का पहन कर उनकी बिल्डिंग में घुसा था. उसने पहले नेहा के पिता को भी धक्का दिया और नेहा के पास चला गया. नेहा की तौफीक से पहले किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. उसने नेहा को फोन कर बहाने से बिल्डिंग की छत पर बुलाया और फिर नीचे फेंक दिया. हालांकि नेहा के परिजनों ने दावा किया है कि नेहा छत पर पानी की टंकी चेक करने के लिए गई थी।

तीन साल से परिवार को जानता है तौफीक

नेहा के पिता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि नेहा आरोपी तौफीक को हर साल राखी बांधती थी. करीब तीन साल से परिवार तौफीक को जनता है. लेकिन नेहा अब तौफीक से बात नहीं करना चाहती थी. परिवार का आरोप है कि फिर तौफीक नेहा को परेशान करता था. उसे धमकी भी देता था. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद से फरार है आरोपी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तौफीक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तौफीक मुरादाबाद का रहने वाला है. लेकिन मंडोली रोड पर जॉब करता है, जिस वजह से वह दिल्ली में रहता है. बताया जा रहा है कि जब से नेहा ने तौफीक से बात करनी बंद की थी. तब से ही वह नेहा से नाराज चल रहा था. तौफीक नेहा की बिल्डिंग के सामने वाले मकान में ही रहता है।

Read more: Rahul Gandhi के बयान पर बोले Fadnavis: हार की पीड़ा से बौखला गई कांग्रेस

#delhi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार