नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स

By digital@vaartha.com
Share:

RBI ने रेपो रेट घटाकर 6% किया

बड़ी खबरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।

वहीं, होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे।

बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज महावीर जयंती के मौके पर बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।
  • नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे दी। ये मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।
  • नया आधार ऐप: डेटा शेयरिंग अब और आसान
  • ✔ QR कोड के ज़रिए होगी डिटेल्स की शेयरिंग
  • यूजर्स कर सकेंगे सिक्योर और इंस्टेंट शेयरिंग
  • पहचान सत्यापन होगा ज्यादा तेज़ और भरोसेमंद
  • ✔ नया UI और सिक्योरिटी फीचर्स
  • फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक इंटीग्रेशन
  • डिजिटल इंडिया को मिलेगा नया बूस्ट
  • इंडिगो बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन
  • ✔ इंडिगो की वैल्यूएशन ने मारी बड़ी छलांग
  • मार्केट कैप में टॉप ग्लोबल एयरलाइन्स को पछाड़ा
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन्स में जबरदस्त ग्रोथ
  • ✔ इंडियन एविएशन का बढ़ता दबदबा
  • किफायती उड़ानों और समय पर सेवाओं से मिली कामयाबी
  • निवेशकों के लिए बना नया भरोसेमंद ब्रांड