Breaking News: Betel: नवरात्रि में पान के पत्तों के चमत्कारिक उपाय

By Dhanarekha | Updated: September 25, 2025 • 12:06 AM

नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है, और इन नौ दिनों में मां दुर्गा(Goddess Durga) की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए कई तरह के धार्मिक उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों में किए गए उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं। पान(Betel) का पत्ता, जिसे पूजा-पाठ में बेहद शुभ माना जाता है, मां दुर्गा की पूजा में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि भक्तों की मनोकामनाएं(Wishes) पूरी हों और जीवन की परेशानियां दूर हों

आर्थिक और व्यावसायिक सफलता के उपाय

यदि आप लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो एक पान(Betel) के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। यह उपाय आपकी धन संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकता है। नौकरी या कारोबार में तरक्की के लिए पान(Betel) के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा को चढ़ाएं और अगले दिन उसे किसी दुर्गा मंदिर में अर्पित कर दें। यदि व्यापार में मंदी चल रही है, तो पान का बीड़ा मां दुर्गा को अर्पित करने से सफलता मिलने की मान्यता है।

मनोकामना पूर्ति और संतान सुख के लिए

अगर आपकी कोई पुरानी ख्वाहिश अधूरी है, तो पान(Betel) के पत्ते पर दो लौंग रखकर उसे जल में प्रवाहित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी बरसों पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है। संतान सुख की कामना करने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष उपाय है: नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता को 9 पान के पत्ते सुहाग की सामग्री के साथ अर्पित करें। यह उपाय संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए फलदायी माना गया है।

नकारात्मकता और कलह दूर करने के लिए

घर से नकारात्मकता को दूर करने और शांति बनाए रखने के लिए, नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा नामावली का पाठ करें। साथ ही, शनिवार के दिन मां दुर्गा को पान के पत्ते पर दो लौंग और एक इलायची रखकर अर्पित करने से घर में सुख-शांति आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। ये उपाय घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं।

मनोकामना पूरी करने के लिए पान के पत्ते का कौन सा उपाय बताया गया है?

अपनी बरसों पुरानी ख्वाहिश पूरी करने के लिए एक पान के पत्ते पर दो लौंग रखकर उसे जल में प्रवाहित करने का उपाय बताया गया है।

नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए पान के पत्ते का क्या प्रयोग करना चाहिए?

नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर उसे मां दुर्गा को अर्पित करें और अगले दिन इसे किसी दुर्गा मंदिर में चढ़ा दें।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #MaaDurga #Navratri2025 #NavratriPuja #NavratriRemedies #NavratriVibes