HartalikaTeej 2025: क्या कन्याएं भी रख सकती हैं यह व्रत?

By Surekha Bhosle | Updated: August 25, 2025 • 11:44 AM

कन्याओं और सुहागिनों दोनों के लिए महत्वपूर्ण पर्व

माता पार्वती के कठोर तप

HartalikaTeej 2025: सनातन धर्म में हरितालिका तीज (HartalikaTeej )व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में यह व्रत बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है।

सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, वैवाहिक सुख और परिवार की खुशहाली के लिए यह व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं (Unmarried girls) मनचाहा जीवनसाथी पाने की कामना से इस व्रत का पालन करती हैं. अगर आप पहली बार हरितालिका तीज का व्रत रखने जा रही हैं, तो आपको जानना जरूरी है कि इस दिन पूजा कैसे करनी है और कौन-कौन से नियमों का पालन करना आवश्यक है

क्यों मनाते हैं हरितालिका तीज

पंडित यादवेंद्र शुक्ल (शास्त्री जी) ने बताया कि इस बार हरतालिका तीज HartalikaTeej 26 अगस्त को शुक्ल पक्ष भाद्रपद की तृतीया तिथि में पड़ रही है. पंडित जी ने इस व्रत का महत्व बताते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए यह व्रत किया था।

माता पार्वती ने बचपन से ही भगवान शिव को अपना पति मान लिया था

पंडित जी ने कथा बताते हुए कहा कि माता पार्वती ने बचपन से ही भगवान शिव को अपना पति मान लिया था और उन्हीं से विवाह करने का संकल्प लिया था, लेकिन हिमालय राज ने उनका विवाह भगवान विष्णु से तय कर दिया. यह जानकर पार्वती जी बहुत व्यथित हो गईं.

अपने मन की पीड़ा किसी से साझा न कर पाने पर, वह अपनी सखी की सहायता से घर से निकलकर वन में चली गईं. वहां उन्होंने भगवान शिव को पाने के लिए गहन तपस्या शुरू की. पार्वती जी ने तप के दौरान भीषण सर्दी, गर्मी और वर्षा के कष्ट सहन किए और अन्न-जल का त्याग कर दिया. उनकी इस अटूट श्रद्धा और कठोर तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया।

क्या कन्याएं कर सकती है हरितालिका तीज 

आमतौर पर देखा जाता है हरतालिका तीज का व्रत सुहागन महिलाएं करती है, लेकिन पंडित जी ने बताया कि यह व्रत सुहागन महिलाएं वह अविवाहित कन्याए भी कर सकती है. सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र पाने के लिए इस व्रत को करती है तो वहीं कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए इस व्रत को करती है।

पहली बार रख रहीं है व्रत तो ये बातें जानना जरूरी

हरितालिका तीज HartalikaTeej व्रत को सबसे कठिन व्रतों में गिना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं जल तक ग्रहण नहीं करतीं. यह निर्जला व्रत होने के कारण हर कोई इसे निभा नहीं पाता. इसलिए जो महिलाएं पहली बार यह व्रत करने जा रही हैं, उन्हें पहले से ही मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए.

व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले होती है. महिलाएं स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती व श्री गणेश की पूजा-अर्चना करती हैं. पूजा के समय मूर्तियों का जल, पुष्प, धूप, दीप, चंदन, अक्षत, फल और मिठाई से विधिवत पूजन किया जाता है।

पवित्रता और नियमों का पालन करें

भाद्रपद माह में हरतालिका तीज क्यों मनाई जाती है?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरतालिका तीज के दिन महादेव ने प्रसन्न होकर देवी पार्वती को वर मांगने के लिए कहा, ऐसे में उन्होंने शिव जी से कहा कि आप मेरे पति हों, जिसके बाद शिव जी ने मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

तीज की शुरुआत कैसे हुई थी?पौराणिक महत्व

१०८ वीं बार माता पार्वती ने जब जन्म लिया तब श्रावण मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को भगवन शिव पति रूप में प्राप्त हो सके। तभी से इस व्रत का प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर जो सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव -पार्वती की पूजा करती हैं उनका सुहाग लम्बी अवधि तक बना रहता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HartalikaTeej #HindiNews #LatestNews #SanatanDharma #ShivParvati #SpiritualTradition #TeejVrat