Rishi Panchami : 28 अगस्त के दिन करें ये चमत्कारी उपाय

By Surekha Bhosle | Updated: August 27, 2025 • 10:40 PM

Rishi Panchami : 28 अगस्त गुरुवार (Thursday) को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को (Rishi Panchami) ऋषि पंचमी मनायी जाती है। साथ ही आज 1 बजकर 18 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद स्वाती नक्षत्र लग जायेगा। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आज के दिन किन उपायों को करने से आपको लाभ होगा 

गुरुवार के दिन किसी लड़ने वाले सब्जी विक्रेता से लौकी खरीदकर मंदिर में दान करें

गुरुवार, स्वाति नक्षत्र और शुक्ल योग

ऋषि पंचमी के पीछे क्या कहानी है?

ऋषि पंचमी Rishi Panchami की कथा के अनुसार, एक नगरी में एक कृषक और उसकी पत्नी रहती थी। एक बार उसकी पत्नी रजस्वला हो गई, लेकिन यह जानने के बावजूद वह अपने कार्यों में लगी रही। जिस कारण उसे दोष लग गया, चूंकि उसका पति भी इस दौरान उसके संपर्क में आ गया, तो वह भी इस दोष का शिकार हो गया, जिस कारण वह दोनों अगले जन्म में जानवर बन गए।

क्यों मनाई जाती है ऋषि पंचमी?

ऋषि पंचमी Rishi Panchami का व्रत इस दोष से मुक्ति और आत्मशुद्धि के लिए किया जाता है। यह पर्व महिलाओं को उनके पिछले और वर्तमान जन्म के पापों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है। यह ना केवल आध्यात्मिक शुद्धता पर बल देता है बल्कि समाज में नैतिकता और धर्म के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।

अन्य पढ़ें:

#BhadrapadaMonth #BreakingNews #HindiNews #HinduFestival #LatestNews #RishiPanchami #ShuklaPaksha #SpiritualDay