Skin Care: स्किन की नेचुरल ब्यूटी के लिए मेथी से घर पर ही बनाएं सीरम

By Kshama Singh | Updated: July 19, 2025 • 8:40 PM

जिद्दी पिग्मेंटेशन को कहें अलविदा

आज के समय में हम सभी कई तरह की स्किन समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन्हीं में से एक है पिग्मेंटेशन (Pigmentation)। पिग्मेंटेशन के चलते स्किन की नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है और इससे निपटने के लिए हम सभी तरह-तरह के स्किन केयर (Skin Care) प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करना शुरू कर देते हैं। जबकि आपकी इस समस्या का हल किचन में रखे एक सिंपल से मसाले में छिपा है और वह मसाला है मेथीदाना

देसी स्किनकेयर हीरो है मेथी

मेथी दाना एक देसी स्किनकेयर हीरो है जिसमें स्किन को हल्का करने और हील करने की गजब की ताकत होती है। इसकी मदद से ना सिर्फ पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे कम होती है, बल्कि यह स्किन टोन को इवन लुक देने के साथ-साथ ग्लो भी लेकर आता है। अगर आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में मेथीदाने की मदद से सीरम बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मेथीदाने से बनने वाले सीरम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी पिग्मेंटेशन से छुटकारा पा सकती हैं-

मेथी का सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

मेथी का सीरम कैसे बनाए

होममेड सीरम कैसे लगाएं

Read More : Cricket: खतरे में जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

#Google News in Hindi Beauty Tips breakingnews Home Made Serum Pigmentation Skin Care