Ujjain Mahakal Temple : महाकाल मंदिर से फिर मिला रहस्यमय संकेत!

By Surekha Bhosle | Updated: August 21, 2025 • 10:06 PM

उज्जैन के पवित्र गर्भगृह में घटी विशेष घटना

Ujjain Mahakal Temple : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री (Mahakaleshwar Jyotirlinga) महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में हाल ही में एक अप्रत्याशित धार्मिक घटना घटी है। गर्भगृह में पूजा के दौरान दीपक का अपने आप बुझ जाना और चंदन का गिरना जैसे संकेतों को लेकर भक्तों और पुजारियों के बीच चिंता का माहौल बन गया है।

क्या है ज्योतिषियों की भविष्यवाणी?

कई प्रसिद्ध ज्योतिषियों का मानना है कि ये घटनाएं केवल संयोग नहीं, बल्कि खगोलीय और आध्यात्मिक चेतावनियां हो सकती हैं। उनका कहना है कि जब भी किसी शक्तिपीठ या (Jyotirlinga) ज्योतिर्लिंग पर कोई असामान्य घटना होती है, तो उसका संबंध प्राकृतिक आपदा, सामाजिक संकट या राजनीतिक अस्थिरता से हो सकता है

Ujjain News: मध्यप्रदेश का उज्जैन सैकड़ों लोगों के दिल में बसा हुआ है. इसे धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. अवंतिका नगरी के आराध्य के रूप में बाबा महाकाल पूजे जाते हैं. बाबा महाकाल का दरबार करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां मंदिर को लेकर सैकड़ों मान्यताएं हैं, जो समय-समय पर देखने को मिलती हैं. अभी लगातार महाकाल मंदिर से जुड़ी ऐसी घटना सामने आ रही हैं, जिससे देश-दुनिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

दरअसल, कुछ दिन पहले तेज हवा के कारण महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगा सोने का ध्वज अचानक गिर गया था. उसे लेकर भी महाकाल के श्रद्धालुओं में तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं. इतना ही नहीं उसके कुछ ही दिनों बाद महाकाल महालोक में एक बार फिर तेज आंधी से क्षति हुई है. जिसमें महालोक की सबसे बड़ी प्रतिमा त्रिपुरासुर संहार के रथ का छत्र तेज हवा में गिर गया और अब तीसरी बार भगवान महाकाल ने आरती में होने वाला श्रृंगार आरती के पहले ही छोड़ दिया. इसको लेकर ज्योतिष से जानते हैं कि क्या महाकाल आपदा आने की तरफ इशारा कर रहे हैं।

जानिए कब हुई तीसरी घटना

Mahakal Temple : महाकाल मंदिर की तीसरी घटना 18 अगस्त 2025 सोमवार को रात्रि 8 बजे की बताई जा रही है. जिसमें बाबा महाकाल के शिवलिंग से अचानक शृंगार गिर गया था. शिवलिंग पर पुजारी भांग से मुखौटा बना रहे थे. इस दौरान शृंगार गिरने से पंडे-पुजारी ने तत्काल फिर से मुखौटा बनाया और आरती की. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई, जो कि वायरल हो गई. इस घटना के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति और मंदिर के पंडे-पुजारियों पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं विद्वान

सनातन धर्म के जानकार महर्षि पाणिनि वेद विद्या संस्थान के पूर्व कुलपति और पूर्व संभागायुक्त डॉ मोहन गुप्त ने इस घटना को लेकर कहा कि हिंदू धर्म में शिवलिंग पर भांग के शृंगार का किसी भी शास्त्र में कोई उल्लेख नहीं मिलता है।

शुरू से इस बात का विरोध हुआ है. महाकाल के शिवलिंग पर भांग का शृंगार नहीं किया जाना चाहिए. शिव पुराण और लिंग पुराण में भी कहीं उल्लेख नहीं है. ऐसी कोई भी परंपरा नहीं रही है. भांग के शृंगार से शिवलिंग का क्षरण होता है।

कई घंटे तक भांग का शिवलिंग पर लगे रहना क्षरण पैदा करता है. उन्होंने कहा, शास्त्र का आधार पंडित पुजारी नहीं मान रहे हैं. अब शृंगार अपने आप गिर गया है. यह संकेत है कि खुद महाकाल इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. भांग का शृंगार उचित नहीं है. इसे बंद किया जाना चाहिए. अब प्रशासन और पंडित पुजारी को सोचना चाहिए. यह उचित नहीं है।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नें बताया खौफनाक संदेश

Mahakal Temple : उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बेवाला नें बताया कि कि भगवान उसी विग्रह को स्वीकार करते हैं, जिसे वे पसंद करते हैं. देवता श्रृंगार करने वाले के मन के भाव को भी समझते हैं. मन का भाव कुछ और है या श्रृंगार में किसी प्रकार की त्रुटि है तो देवता उसे स्वीकार नहीं करते. ये एक प्रकार से देवता की ओर से संकेत भी कह सकते हैं, क्योंकि आने वाले 4 महीनों में अप्राकृतिक घटनाओं के होने की संभावना है. साथ ही दक्षिण और पश्चिम दिशा में बाढ़ के हालात बनने के आसार भी हैं।

महाकाल मंदिर का इतिहास क्या है?

महाकाल मंदिर का इतिहास भगवान शिव और दूषण राक्षस से जुड़ा है, जब शिवजी ने राक्षस को भस्म कर स्वयं का श्रृंगार किया और अवंतिका नगरी के लोगों की प्रार्थना पर महाकाल रूप में वहीं निवास करने लगे। यह भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो उज्जैन में स्थित है और इसे भारतीय समय गणना का केंद्रीय बिंदु भी माना जाता है।

उज्जैन में रात क्यों नहीं रुकता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उज्जैन में महाकाल ही राजा माने गए हैं और वे ही यहां की जनता के रक्षक हैं, इसलिए उनके कोई राजा यहां नहीं रुक सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ‘राजा’ माना जाता है, जिसके चलते यहां रात के समय कोई सीएम नहीं रुकता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #DivineIncident #HindiNews #JyotirlingaMystery #LatestNews #MahakaleshwarTemple #SpiritualSigns #UjjainNews