Neem: नीम के चमत्कारी पत्तों से बदलें किस्मत

By Dhanarekha | Updated: August 28, 2025 • 10:15 AM

नीम के पत्तों से मिलेगा शुभ फल

नीम(Neem) को आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों में अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। जहां आयुर्वेद में यह औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीम के पत्तों से किए गए कुछ खास उपाय जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। मान्यता है कि इन उपायों से ग्रहदोष शांत होते हैं और पैसों की तंगी भी दूर हो सकती है। नीम के उपाय करने से मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ता है

मां काली और शनि दोष से राहत

सुबह ताजे नीम के पत्ते तोड़कर मां काली(Maa Kali) के मंदिर में अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-शांति आती है। लगातार 11 दिन यह उपाय करने से पैसों की कमी दूर होती है और स्वास्थ्य में सुधार भी होता है।

नीम(Neem) की पत्तियों का पानी उबालकर घर में छिड़काव और पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसके साथ ही नीम की लकड़ी की माला धारण करने या उससे हवन करने से शनि दोष शांत होता है। इस उपाय को करने से मेहनत का फल मिलने लगता है और कार्यों में सफलता बढ़ती है।

राहु-केतु दोष और ध्यान योग्य बातें

नीम की पत्तियों को उबालकर स्नान जल में मिलाने से राहु-केतु दोष से राहत मिलती है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन नीम के पेड़ पर जल अर्पित करने से राहु दोष शांत होता है और हनुमान जी(Hanuman Ji) की कृपा प्राप्त होती है। यह उपाय जीवन में स्थिरता और प्रगति लाता है।

ध्यान रखने की बात यह है कि नीम की पत्तियां हमेशा ताजे तोड़नी चाहिए और उपाय पूरी श्रद्धा से करने चाहिए। यदि इन्हें दिखावे या परखने की भावना से किया जाए तो इसका प्रभाव कम हो सकता है। सच्ची निष्ठा के साथ किए गए उपाय ही सुख-समृद्धि दिलाते हैं।

नीम के पत्तों का धार्मिक महत्व क्या है?

नीम के पत्ते ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ माने गए हैं और इनके उपाय से ग्रहदोष शांत होकर जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए क्या करें?

नीम की लकड़ी की माला धारण करना, उससे हवन करना या नीम के पत्तों के पानी से घर की सफाई करना शनि दोष से राहत दिलाता है।

राहु-केतु दोष शांत करने का सरल उपाय क्या है?

नीम की पत्तियों को स्नान जल में मिलाकर स्नान करना और नीम के पेड़ पर प्रतिदिन जल चढ़ाना राहु-केतु दोष को कम करता है।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Ayurveda #Google News in Hindi #HerbalCures #Hindi News Paper #NeemAstrology #NeemBenefits #NeemForGoodLuck