Latest Hindi News : अनोखा धार्मिक उत्सव : पंडाल में EVM और 18 देवी-देवताओं का संगम

By Anuj Kumar | Updated: September 30, 2025 • 2:23 PM

सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अक्टूबर में आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने की संभावना के बीच जिले के पूजा पंडालों में भी चुनावी माहौल दिखने लगा है। पुनौरा मध्य विद्यालय प्रांगण स्थित मां शक्ति पूजा समिति ने ऐसा पंडाल (Pandal) तैयार किया है, जिसमें ईवीएम की झलक और देवी-देवताओं के नाम प्रदर्शित हैं।

ईवीएम पंडाल में 17 देवी-देवताओं के नाम और नोटा

पंडाल में ईवीएम मशीन के स्वरूप में सीरियल नंबर के अनुसार 17 देवी-देवताओं के नाम दर्शाए गए हैं। अंतिम 18वें स्थान पर नोटा (नॉन-ऑफ़िशियल टू ऑल) को दिखाया गया है। प्रत्येक देवी-देवता के नाम के सामने अलग-अलग चुनाव चिह्न भी अंकित हैं।

देवी-देवताओं और उनके चुनाव चिह्न

देवियों का आरक्षण और वीवीपैट

पंडाल में प्रदर्शित 17 देवी-देवताओं में छह देवी और 11 भगवान हैं, यानी देवियों को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। साथ ही, पंडाल में वीवीपैट (VVPAT) भी लगाया गया है, जिससे वोटर यह देख सकते हैं कि उनका वोट सही उम्मीदवार को गया या नहीं।

आस्था और मतदान संदेश का संगम

ईवीएम वाला यह पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है। श्रद्धालु यहां सेल्फी ले रहे हैं और चुनाव व मतदान पर चर्चा कर रहे हैं। यह पंडाल आस्था के साथ लोगों को मताधिकार का संदेश भी दे रहा है।

Read More :

@# Non official to all News # #October News # Latest news #Breaking News in Hindi #EVM News #Hindi News #Pandal News