Devshayani Ekadashi: एकादशी व्रत अगर टूट जाए तो क्या करना चाहिए?

By Surekha Bhosle | Updated: July 4, 2025 • 1:30 PM

साल में 24 एकादशी तिथि पड़ती है, ऐसे में देवशयनी (Devshayani) एकादशी (Ekadashi) इन सभी में खास मानी जाती है, क्योंकि इस तिथि के बाद भगवान 4 माह के लिए निद्रा में चले जाते हैं।

6 जुलाई 2025 को देवशयनी एकादशी व्रत है, यह सभी एकादशी में बेहद खास मानी गई है क्योंकि इस दिन से भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में जा रहे हैं। इस दौरान संसार में किसी भी शुभ काम करने पर मनाही है। कारण है कि 4 माह तक भगवान विष्णु के न रहने पर चातुर्मास लगा रहेगा। इस दिन व्रत- पूजन करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से व्रत आदि करने वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी इस इस दिन व्रत और पूजन करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको बताएंगे कि भूलवश अगर कभी कुछ ऐसी चीज खा लें या ऐसा कार्य कर लें जो व्रत के दौरान नहीं करना चाहिए था। जिसे करने से व्रत टूटता है तो ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए। 

कब है देवशयनी एकादशी व्रत?

पंचांग की मानें तो आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 5 जुलाई की शाम 06.58 बजे लग जाएगी, जो 6 जुलाई की शाम 09.14 बजे तक रहेगी। हिंदू धर्म में सभी शुभ तिथियों के लिए उदया तिथि को मान्यता दी जाती है। ऐसे में 06 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी।

अगर व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करें?

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्।

पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन।
यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे॥

Read Also: Devshayani Ekadashi 2025: एकादशी कब है? जानिए व्रत, पूजा और पारण

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Devshayani Ekadashi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews