Jagannath Puri Shadow: जगन्नाथ पुरी मंदिर की परछाई क्यों नहीं बनती है?

By Surekha Bhosle | Updated: June 22, 2025 • 9:48 PM

ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ (Jagannath) का मंदिर हिंदू धर्म के चार धाम में से एक माना जाता है. भगवान जगन्नाथ मंदिर अपने अंदर कई ऐसे अनसुलझे रहस्यों को समेटे हुए है, जिनके बारे में कोई पता नहीं लगा पाया है. इन्हीं रहस्यों में से एक है जगन्नाथ पुरी मंदिर की परछाई न दिखना. आइए जानें इसका कारण।

Jagannath Puri मंदिर देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण, बड़े भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. यहां इनके दर्शन के लिए रोजाना लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. जगन्नाथ पुरी (Puri) मंदिर अपने अनसुलझे रहस्यों के लिए जाना जाता है. इन्हीं रहस्यों में से एक है जगन्नाथ पुरी मंदिर की परछाई न दिखना. ऐसा माना जाता है कि जगन्नाथ मंदिर की परछाई नहीं दिखती. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि जगन्नाथ मंदिर की छाया क्यों नहीं है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि जगन्नाथ मंदिर के शिखर की परछाई नजर ही नहीं आती है. जो कि अपने आप में एक रहस्य है और आज तक वैज्ञानिक भी इस रहस्य का पता नहीं लगा पाए हैं. धार्मिक मान्यता है कि जगन्नाथ पुरी की परछाई कभी दिखाई नहीं देती और न ही परछाई जमीन पर पड़ती है. कहते हैं कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है तब से आज तक किसी ने भी इस मंदिर की परछाई को नहीं देखा है।

लोग मानते हैं दैवीय चमत्कार

जगन्नाथ पुरी मंदिर की परछाई न बनने के पीछे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि मंदिर की संरचना इस तरह बनी है कि सूर्य की किरणें इस पर सीधी पड़ती हैं और छाया जमीन तक नहीं पहुंच पाती है. हालांकि, कुछ लोग इसे दैवीय शक्ति का चमत्कार भी मानते हैं।

जगन्नाथ मंदिर की परछाई क्यों नहीं दिखाई देती?

पुरी जगन्नाथ मंदिर अपनी अनोखी और हैरतंगेज वास्तुकला के लिए जाना जाता है और इसी वास्तुकला के प्रभाव या चमत्कार के कारण ही इस मंदिर की परछाई नहीं दिखती है. जगन्नाथ पुरी मंदिर का जगह और डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि इसका सूर्य से सीधा संपर्क होता है और सूर्य की किरणें मदिर से टकराकर मंदिर पर ही परछाई बनाती हैं।

बनती है जगन्नाथ पुरी की परछाई, बस नजर नहीं आती

मंदिर के ढांचें पर ही परछाई बनने की वजह से वह जमीन तक नहीं पहुंचती और न ही किसी को नजर आती है. इसलिए लोगों को लगता है कि मंदिर की परछाई नहीं है, जो कि असल में विज्ञान से परे अनोखी वास्तुकला है. हालांकि, मंदिर की परछाई बनती भी है और गिरती भी है लेकिन किसी को दिखती नहीं है।

Read more: Jagannath Idol : भगवान जगन्नाथ की मूर्ति 12 साल में क्यों बदली जाती है?

#Jagannath Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार