Trump’s ‘Gold Card’ Scheme: अमीरों को अमेरिका का नया ऑफर

By digital | Updated: June 12, 2025 • 12:01 PM

Donald Trump Gold Card: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई विवादास्पद योजना का घोषणा किया है, जिसे ‘गोल्ड कार्ड’ या ‘गोल्डन वीजा’ स्कीम कहा जा रहा है।

इस योजना के तहत विदेशी नागरिक, जो $5 Million (लगभग 41 करोड़ रुपये) तक निवेश कर सकते हैं, उन्हें अमेरिकी नागरिकता का “रास्ता” मिलेगा।

यह स्कीम आधिकारिक तौर पर trumpcard.gov वेबसाइट पर लॉन्च हो चुकी है, जहां एक सोने के रंग का कार्ड ट्रंप के चेहरे के साथ दर्शाया गया है। हालांकि नागरिकता शीघ्र नहीं दी जाएगी, बल्कि इसके लिए एक प्रक्रिया होगी जो फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

वेबसाइट पर आवेदकों से नाम, प्रदेश, ईमेल आदि पूछे जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताना होता है कि प्रार्थना व्यक्तिगत है या व्यवसायिक।

नागरिकता पर ट्रंप की नई स्कीम से विवाद

Donald Trump Gold Card: ट्रंप ने इस योजना को कांग्रेस की मंजूरी के बिना पेश किया है, यह कहते हुए कि वह “नागरिकता नहीं दे रहे हैं, बल्कि उसका एक रास्ता दिखा रहे हैं।” हालांकि, नेचुरलाइजेशन प्रक्रिया के मुताबिक, किसी व्यक्ति को अमेरिकी नागरिक बनने से पहले कम से कम 5 सलों तक वैध स्थायी निवासी रहना होता है,

अंग्रेजी भाषा में दक्षता और “अच्छा नैतिक चरित्र” आवश्यक होता है। इस योजना को ट्रंप ने ग्रीन कार्ड से बेहतर और अधिक सोफिस्टिकेटेड बताया है।

स्कीम के इच्छुक लोगों को आठ भौगोलिक प्रदेशों में से अपना चयन करना होता है, जिसमें यूरोप, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका आदि सम्मिलित हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया है कि विस्तृत दिशा-निर्देश और पात्रता की जानकारी शीघ्र ही जारी की जाएगी।

ट्रंप की यह योजना विदेशी निवेशकों को लुभाने की एक प्रयत्न मानी जा रही है, लेकिन इससे अमेरिकी नागरिकता की नैतिक और कानूनी प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न भी उठ खड़े हुए हैं।

अन्य पढ़ेंBangladesh: टैगोर के पैतृक घर पर बांग्लादेश में आक्रमण
अन्य पढ़ेंIsrael Gaza Conflict: गाजा में इजरायली हमले से 60 फिलिस्तीनियों की मौत

# Paper Hindi News #DonaldTrump #GoldenVisa #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ImmigrationNews #Trump2024 #TrumpCard #USCitizenship