Digvijaya Singh: भारत-पाकिस्तान को ट्रंप ने दी धमकी जानिये वज़ा

By digital | Updated: May 13, 2025 • 11:44 AM

भारत पाकिस्तान व्यापार तनाव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश युद्ध नहीं रोकते, तो अमेरिका उनके साथ कारोबार रोक सकता है। ट्रंप ने इस कथन के जरिए साफ किया कि उन्होंने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को शांति बनाए रखने के लिए अमेरिका के साथ कारोबार का हवाला दिया था।

ट्रंप के अनुसार, “हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बहुत कारोबार करने जा रहे हैं। अगर आप युद्ध नहीं रोकते हैं, तो हम कारोबार नहीं करेंगे।”

दिग्विजय सिंह का तंज– टेरर और ट्रेड में क्या संबंध?

ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X-Twitter’ (पूर्व ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा,
“मोदी जी कहते हैं, जब तक आतंकवाद है नो टॉक, नो ट्रेड। तो फिर ट्रंप की तरह आप पाकिस्तान को कारोबार रोकने की धमकी क्यों नहीं देते?”

दिग्विजय (Digvijaya Singh) ने यह भी पूछा कि आतंकवाद और कारोबार का क्या संबंध है? क्या केवल पाकिस्तान को बातचीत से रोकना ही काफी है या कारोबार दबाव डालना भी आवश्यक है?

मोदी का जवाब– टेरर और ट्रेड साथ नहीं चल सकते

भारत पाकिस्तान व्यापार तनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “हिन्दुस्तान की नीति स्पष्ट है कि टेरर और ट्रेड साथ नहीं चल सकते।”
उन्होंने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी कि जब तक आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक किसी भी तरह की वार्तालाप या कारोबार संभव नहीं है।

मोदी ने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान से कोई वार्तालाप होगी, तो वह केवल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।

ट्रंप ने जताई थी परमाणु युद्ध की आशंका

ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगर तनाव और बढ़ता, तो यह आंशिक नहीं बल्कि गंभीर परमाणु युद्ध में बदल सकता था। उन्होंने कहा कि इस टकराव को रोकने के लिए अमेरिका की कूटनीति ने अहम भूमिका निभाई और यही बात उन्हें गर्व देती है।

अन्य पढ़ें: Ambani: रिलायंस पावर को जबरदस्त मुनाफा, शेयर उछले
अन्य पढ़ें: Miss World 2025 in Hyderabad: तेलंगाना की संस्कृति का जलवा

# Paper Hindi News #DigvijayaSingh #DonaldTrump #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaPakistan #NarendraModi #Terrorism #TradeBan