National : भारत पर डबल टैरिफ लागू, मोदी बोले — झुकना हमारी फितरत नहीं

By Anuj Kumar | Updated: August 27, 2025 • 12:36 PM

नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों पर बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25% बेस टैरिफ के बाद रूस से तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25% और जोड़ दिया है। इसके साथ ही अब भारत पर कुल 50% टैरिफ (50 Percent Tarrif) लागू हो गया है।

आधी रात से लागू हुआ 50% टैरिफ

बुधवार, 27 अगस्त की आधी रात से अमेरिका का डबल टैरिफ प्रभावी हो गया। पहले ही लागू 25% शुल्क में अब अतिरिक्त 25% जुड़ने से भारत के निर्यात पर सीधा असर पड़ना तय है।

एक्सपोर्ट पर असर

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा के अनुसार—

भारत का साफ रुख : “हम नहीं झुकेंगे”

टैरिफ विवाद पर भारत का रुख शुरू से स्पष्ट है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संकेत दिया है कि देश के किसानों, मछुआरों और डेयरी सेक्टर को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। जर्मन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ हफ्तों में ट्रंप ने मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने कॉल रिसीव नहीं किया। यह भारत की ओर से सीधा संदेश है कि दबाव की राजनीति के आगे झुकना संभव नहीं

मोदी जी कहाँ तक पढ़े हैं?

किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

भारत में नंबर 1 पीएम कौन है?

2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। यह जीत श्री मोदी के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल है, जिससे उनका नेतृत्व और मजबूत हुआ है। 2024 के चुनावों में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

Read More :

# America news # Breaking News in hindi # India news # Latest news # Modi news #America news #Donald Trump news #Hindi News