Ukraine दौरा के दौरान पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक…

By Vinay | Updated: May 27, 2025 • 2:20 PM

मॉस्को: रूसी सेना ने बताया है कि इस हफ्ते कुर्स्क क्षेत्र की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर हमला हुआ था। रूस का कहना है कि पुतिन का हेलीकॉप्टर तकरीबन यूक्रेन के ड्रोन हमले की जद में आ ही गया था। रूसी सैन्य अधिकारी यूरी डैशकिन ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर ड्रोन हमले में बाल-बाल बचा है।

डैशकिन ने बताया कि 20 से 22 मई के बीच यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन हमले तेज किए थे। खासतौर से पुतिन की कुर्स्क यात्रा के दौरान यूक्रेन के ड्रोन हमलों में तेजी आई। रूसी कमांडर ने कहा कि पुतिन का हेलीकॉप्टर कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर से गुजरते हुए यूक्रेन के हमले के केंद्र में था।

रूस एयर डिफेन्स ने किया हमला नाकाम

रूस सैन्य अधिकारी डैशकिन ने अपने बयान में कहा कि पुतिन के कुर्स्क दौरे के दौरान रूसी वायु रक्षा बड़ी संख्या में यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर जब कुर्स्क में था तो हमने हवाई लड़ाई लड़ी और राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रखा। हम एक हवाई लड़ाई में लगे हुए थे और राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे क्यों उनका हेलीकॉप्टर ड्रोन्स से घिरा था।

पुतिन ने किया है कुर्स्क दौरा

क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने 21 मई को कुर्स्क क्षेत्र का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान पुतिन कुर्स्क और कुर्चतोव में गए थे। यह क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से 100 किलोमीटर से कम दूरी पर है। रूस ने इसी साल अप्रैल में कुर्स्क क्षेत्र को यूक्रेन से अपने नियंत्रण में लेने की बात कही है। इसके बाद पुतिन ने इस क्षेत्र का दौरा किया। हालांकि इस क्षेत्र की सीमा पर अभी लड़ाई जारी है।

रुसी हवाई हमले में गयी १२ लोगो की जान

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक का आरोप ऐसे समय लगाया है, जब दोनों देशों में लड़ाई तेज हो रही है। रूसी सेना ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले को अंजाम दिया है। ड्रोन हमले में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित बड़े हिस्से को निशाना बनाया है।

यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रूस के हवाई हमले में कम से कम 12 लोगों की जान गई है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews dronattak latestnews putnin trendingnews ukren