Rajasthan: डम्पर चालक को जेसीबी से लटकाकर पीटा, दो गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: May 25, 2025 • 9:47 AM

राजस्थान के ब्यावर जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया।

अजमेर। राजस्थान के ब्यावर जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया। इस घटना ने न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि यह भी बताया कि कैसे कुछ अपराधी पुलिस और प्रशासन के ऊपर हावी हो चुके।

जेसीबी से लटकाकर करीब 3 घंटे तक बेल्ट और डंडे से मारपीट की

रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने डम्पर चालक को जेसीबी से लटकाकर करीब 3 घंटे तक बेल्ट और डंडे से मारपीट की। यह घटना डेढ़ माह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह कि पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। अब इस अमानवीय मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी तेजपाल एवं उसके एक साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तेजपाल सहित कुल 5 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने एवं लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित के जख्मों पर नमक-पानी छिड़का

आरोपी तेजपाल ने पहले डंपर चालक को अपने फार्म हाउस पर बुलाया, फिर उसे रस्सी से जेसीबी पर बांधकर उल्टा लटका दिया। इसके बाद करीब तीन घंटे तक लगातार उसकी बर्बरता से पिटाई की। इस दौरान पीड़ित के शरीर पर पानी और नमक भी छिड़का बताया। उसका मोबाइल फोन पर छीन लिया। पुलिस ने पूरी पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लिए हैं।

घटना डेढ़ माह पुरानी, अब सामने आया मामला

घटना रायपुर इलाके के गुड़िया गांव में डेढ़ माह पहले हुई थी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। उस पर अवैध बजरी खनन करने के आरोप हैं।

डीजल-सीमेंट चोरी-मुखबिरी के आरोप

हिस्ट्रीशीटर ने डम्पर चालक सराधना गांव निवासी याकूब काठात के साथ डीजल-सीमेंट चोरी और मुखबिरी करने का आरोप लगाकर मारपीट की। जानकार सूत्रों ने बताया कि तेजपाल पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी मुखबिरी याकूब के करने की शंका जताई। हालांकि अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही। वीडियो वायरल होने के बाद घटना की चर्चा जोरों पर हो रही है।

Read more : यूपी में तेज बारिश जारी, हिमाचल में बादल फटा

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews