National : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा

By Anuj Kumar | Updated: July 18, 2025 • 9:12 AM

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की आंच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। बघेल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी दी। आबकारी घोटाला 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का हो गया है। ईडी ने होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापा मारा था जिनके पूर्व मुख्यमंत्री से करीबी संबंध बताए जाते हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले की आंच अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) तक आ पहुंची है। शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का आबकारी घोटाला अब 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का हो गया है। मामले में एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं।

ईडी टीम ने मंगलवार को होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के भिलाई स्थित निवास के साथ-साथ होटल और कई अन्य ठिकानों पर छापा मारा था।

बता दें कि छापेमारी के दौरान विजय अग्रवाल के जुड़े गोवा और दिल्ली के ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी थी। जिसमें ईडी को 70 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे। होटल कारोबारी विजय अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में अब शुक्रवार को सुबह तड़के ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मार दिया है।

भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ईडी आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। ऐसे में भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाया है कि सदन में तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन ऐसा न हो सके इसलिए लिए यह ईडी की कार्रवाई की जा रही है।


भूपेश बघेल का जीवन परिचय क्या है?

भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के मनवा परिवार में हुआ था। वह नंद कुमार बघेल और बिंदेश्वरी बघेल के पुत्र हैं। किसान परिवार में पैदा होने के कारण ही कठिन परिश्रम, सही निर्णय लेने का साहस उन्हें बचपन में ही अपने पिता से सौगात के रूप में मिला।

बघेल छत्तीसगढ़ में कौन सी जाति है?

बघेल कुर्मी समुदाय से हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी का एक प्रमुख प्रतिनिधि माना जाता है।

Read more : PM मोदी आज आयेंगे बिहार, 7200 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात

# Bhupesh Baghel news # Breaking News in hindi # ED news # Hindi news # Latest news # Social media news #Vijay Agarwal news