Crime : बदरीनाथ में आंध्र प्रदेश के ‘पुष्पा गिरोह’ के आठ सदस्य गिरफ्तार

By Ankit Jaiswal | Updated: May 7, 2025 • 11:18 PM

मंदिर से सामान चोरी करते थे पुष्पा गिरोह के सदस्य

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनका सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि बदरीनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों के सामान को चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा’ गिरोह के इन आठ सदस्यों को सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

लाखों रुपए नकदी बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो लाख 55 हजार रू नकद, आठ मोबाइल फोन और आठ पर्स बरामद किए गए हैं। बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को खुले हैं और अन्य धामों की तरह यहां भीदेश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

जेब काट देते थे पुष्पा गिरोह के सदस्य

इस दौरान बदरीनाथ में सामान चोरी करने वाले गिरोहों के भी सक्रिय होने की सूचना थी जिसपर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इन लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि पुष्पा गिरोह के सदस्य भीड़ के बीच में घुसकर लोगों को धक्का देते हुए उनकी जेबें टटोलते थे और जेब काट देते थे।

आंध्र प्रदेश से बदरीनाथ पहुंचे थे

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से बदरीनाथ पहुंचे थे। गिरोह का सरगना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला 50 वर्षीय कृष्ण छेदाजा है और वह भी गिरफ्तार बदमाशों में शामिल है। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को हमेशा निगरानी में रखें।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper arrest breakingnews Crime latestnews pushpa group trendingnews