Elon musk ने छेड़ी तीसरी पार्टी की बहस, अमेरिका को चाहिए नई पार्टी

By Anuj Kumar | Updated: June 7, 2025 • 8:40 AM

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते अब खराब हो गए हैं। पहले दोनों अच्छे दोस्त माने जाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है।

 टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते अब खराब हो गए हैं। पहले दोनों अच्छे दोस्त माने जाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है।

मस्क ने नया राजनीतिक दल बनाने की बात कही

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोल चलाया था। इसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल बनना चाहिए। इस पोल के नतीजों के मुताबिक, 80% लोगों ने इस विचार का समर्थन किया।मस्क ने पोल का नतीजा साझा करते हुए लिखा, “जनता ने बोल दिया है। अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है जो बीच के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करे। यही हमारी नियति है।”

इसके बाद मस्क ने एक और पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा, “The America Party” (यानि “द अमेरिका पार्टी”, जो शायद उस नए दल का नाम हो सकता है।)

मस्क और ट्रंप में जुबानी जंग

हाल ही में एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा कि अगर वो न होते तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते। उन्होंने ट्रंप पर बेईमानी करने का भी आरोप लगाया। इसके जवाब में ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर मस्क को “विश्वासघाती” कहा और धमकी दी, “सरकार मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और सरकारी ठेके बंद कर सकती है। इससे अरबों डॉलर की बचत होगी।”

अचानक बिगड़े रिश्ते


दिलचस्प बात ये है कि 30 मई को दोनों एक कार्यक्रम में साथ दिखाई दिए थे और एक-दूसरे का धन्यवाद कर रहे थे। उस समय ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था कि उनके बीच कोई विवाद है। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद दोनों आमने-सामने आ गए। मस्क ने ट्रंप के खिलाफ तीखे बयान दिए और यहां तक कहा कि उन पर महाभियोग चलना चाहिए।

तीसरे राजनीतिक दल की चर्चा

अब मस्क द्वारा “The America Party” नाम की एक नई पार्टी बनाने की बात सामने आई है। भले ही ये सिर्फ एक विचार हो, लेकिन मस्क के पास सोशल मीडिया पर भारी प्रभाव है। इसलिए लोग इसे अमेरिकी राजनीति में एक नए युग की शुरुआत मान रहे हैं। खासकर तब, जब मौजूदा दोनों बड़ी पार्टियों (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) से लोग असंतुष्ट होते जा रहे हैं।

Read more : America : 9 जून को लंदन में होगी अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता

# international #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews