England :भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का बड़ा प्लान तैयार।

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 5:56 PM

भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के लिए तगड़ा प्लान बना रहा England , इस दिग्गज को भेज सकता है बुलावा

भारत और England के बीच होने वाली अगली टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस बार किसी भी हाल में भारत को हराना चाहती है।
हालांकि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी विदेशी टीम के लिए आसान नहीं होता, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने अलग तरह की रणनीति तैयार की है। इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारत के खिलाफ सीरीज के लिए एक खास रणनीति पर काम कर रहा है, जिसमें टीम को भारतीय पिचों के अनुसार तैयार किया जाएगा।

England :भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का बड़ा प्लान तैयार।

स्पिन का तोड़ खोज रही England टीम

भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी चुनौती होती है स्पिन गेंदबाजी
यहां की पिचें स्पिनर्स को काफी मदद करती हैं और भारतीय स्पिनर्स जैसे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कई बार विपक्षी टीमों की कमर तोड़ी है। इस बार इंग्लैंड इस कमजोरी को दूर करने के लिए पहले से तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड भारत दौरे से पहले एशियाई स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास कर सकती है।

इस पूर्व खिलाड़ी को मिल सकता है बड़ा रोल

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि England क्रिकेट बोर्ड भारत दौरे के लिए ग्रहण कोचिंग स्टाफ में एक नया नाम जोड़ने पर विचार कर रहा है। ऐसे में ग्रीम स्वान या मोंटी पनेसर जैसे पूर्व स्पिनर्स को बुलावा भेजा जा सकता है।

अगर इनमें से किसी को टीम से जोड़ा गया, तो युवा गेंदबाजों को बहुत फायदा मिलेगा।

कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में बदलाव

बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आक्रामकता साफ नजर आई है। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट में बैज़बॉल की शुरुआत की, जिससे टीम के खेलने का तरीका पूरी तरह बदल गया। लेकिन भारत में आकर उसी अंदाज़ में खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए स्टोक्स और मैनेजमेंट ने फिलहाल फुल-फ्लो अटैकिंग रणनीति पर ब्रेक लगाकर कंडीशन के अनुसार खेलने की योजना बनाई है।

ट्रांजिशन वर्ड्स के साथ रणनीति का सार

England :भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का बड़ा प्लान तैयार।

भारत में टेस्ट रिकॉर्ड

गौरतलब है कि England ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज जीती थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने सभी घरेलू सीरीज पर कब्जा जमाया है। 2021 की पिछली सीरीज में भी भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा दिया था। टेस्ट क्रिकेट का असली मजा तभी आता है जब दो मजबूत टीमें आमने-सामने हों। इंग्लैंड इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। हालांकि भारत में भारतीय टीम को हराना किसी मिशन से कम नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की यह रणनीति काम आएगी या भारत एक बार फिर मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर करेगा।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #BenStokes #CricketNews #CricketStrategy #EnglandCricket #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianCricketTeam #IndvsEng #TestCricket breakingnews latestnews trendingnews