Entertainment : पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है दिलजीत दोसांझ की फिल्म

By Kshama Singh | Updated: June 30, 2025 • 12:59 PM

तोड़ दिया सलमान खान की फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पाकिस्तान (Pakistan) में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन इसने बंपर कमाई की। बताया जा रहा है कि सरदार जी 3 पाकिस्तान में इंडिया की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। इसने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड (Record) तोड़ दिया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से भारत में बॉयकॉट चल रहा है। इस वजह से सरदारजी 3 भारत में रिलीज नहीं हुई बल्कि पाकिस्तान में रिलीज की गई है।

पहले दिन 3 करोड़ की कमाई

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भारत में तो बैन है लेकिन पाकिस्तान में इसके बढ़िया कमाई करने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हानिया आमिर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ की कमाई की। इसे पाकिस्तान में भारत की अब तक की सबसे बड़ी फर्स्ट डे ओपनर बताया जा रहा है। साल 2016 में यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म सुल्तान के नाम था जो कि टूट चुका है।

क्या बोले थे दिलजीत

बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद से भारत में पाकिस्तान के सभी कलाकार बैन कर दिए गए हैं। लोगों को उम्मीद थी कि दिलजीत की फिल्म में हानिया नहीं होंगी। हालांकि ट्रेलर में हानिया आमिर के दिखने के बाद लोग भड़क गए। भारत में बॉयकॉट के बीच दिलजीत ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि वह फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले कर चुके थे। मूवी में काफी पैसा लगा है और अब फिर से शूट करना या रिलीज न करना संभव नहीं है। भारत के कुछ सिंगर्स नाम लिए बिना दिलजीत पर गुस्सा निकाल चुके हैं। जिनमें गुरु रंधावा और मीका सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के लोग भारत में हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी पर मजे ले रहे थे।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper actor Actress Bollywood breakingnews Entertainment latestnews trendingnews