Entertainment : कमल हासन की फिल्म में दिखेंगे पंकज त्रिपाठी

By Kshama Singh | Updated: June 3, 2025 • 8:35 PM

कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी और गुड्डू भैया उर्फ अली फजल नजर आएंगे एक साथ

पंकज त्रिपाठी को लेकर चर्चा थी कि वह कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड के एक एक्टर अली फजल भी हैं। अली फिल्म के प्रमोशन में भी दिखे लेकिन पंकज इसका हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, हाल ही में पंकज ने बताया है कि वह ‘ठग लाइफ’ का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में इंडिया टुडे से की गई बातचीत में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘ये झूठी खबर है, ये सत्य नहीं है। ये इंटरनेट के द्वारा पैदा की गई खबर है। मैं नहीं कर रहा हूं फिल्म।’ यह बात पंकज ने तब साझा कि जब उनसे कमल हासन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया।

‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि एक बार वह तेलुगू फिल्म करने साउथ गए थे। जब उन्हें भाषा को लेकर दिक्कत हुई। वह कहते हैं, ‘मैं जब तेलुगू फिल्म करने गया तो काफी असहजता हुई। मैं जो बोल रहा हूं, उसका मतलब पता होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि ऐसा कैरेक्टर करूं जो हिंदी बोलता हो, जिससे मेरे अभिनय में सहजता रहे।’ पंकज त्रिपाठी जल्द ही एक फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सारा अली खान, कोंकणा सेन, अली फजल और फातिमा सना शेख भी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं।

‘ना’ कहने का अभ्यास कर रहा हूं: पंकज त्रिपाठी

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक बातचीत में, पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें ‘ना’ कहना मुश्किल लगता है, यही वजह है कि वह इसका अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं अभी ‘ना’ कहने का अभ्यास कर रहा हूं। क्योंकि हर किसी को पता होना चाहिए कि सीमा कहां तक है, कि यह रेखा है, और इससे आगे, यह एक विनम्र ‘ना’ है।’ उन्होंने अपने उन दिनों को याद किया जब उनके काम के घंटे सेट पर 16 से 18 घंटे तक खिंचते रहते थे। उन्होंने कहा, ‘काम खिंचे जा रहा है। 16 घंटा-18 घंटा हो गया और मैं लगा हुआ हूं। एक्टर जा चुका है और लेबर रुका हुआ है।’

विनम्रता से सीमाएं तय करना बेहतर

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विनम्रता से सीमाएं तय करना बेहतर है। ‘फिर लगा नहीं, अभी तो आप विनम्रता पूर्वक बोल दीजिए कि ‘नहीं, इतना ही होगा। हमने ये कमिट किया था और हमारी कमिटमेंट पूरी हो गई। अब धन्यवाद। जो बचा है, कल करेंगे।’ उन्होंने यह कहकर बात समाप्त की कि, ‘न केवल अभिनय में, बल्कि जीवन के सभी पहलुओं में सीमाएं तय करना आवश्यक है।’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Entertainment latestnews Pankaj Tripathi trendingnews