husband-wife dispute: पति-पत्नी के विवाद में नकली महिला पुलिसकर्मी की एंट्री

By digital@vaartha.com | Updated: April 23, 2025 • 3:38 PM

सोनीपत में एक नकली पुलिसकर्मी महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक महिला और उसके पति के बीच चल रहे विवाद में एक ऐसी महिला ने एंट्री की वो भी पुलिसिया अंदाज में जोकि हैरान कर देने वाला था। प्रियंका नाम की महिला नकली वर्दी पहनकर महिला थाना पहुंच गई और पुलिस पर दबाव बनाने लगी। 

पति-पत्नी के विवाद में कूदी नकली महिला पुलिसकर्मी

महिला भिवानी की रहने वाली है और अभी सोनीपत के गांव कथुरा में रह रही है। इसकी और इसके पति के बीच आजकल अनबन चल रही है और अब ये महिला सुदेश नाम की महिला के साथ सोनीपत महिला थाना में वर्दी पहनकर पहुंच गई और महिला पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने लगी की। उसने कहा कि वह रोहतक महिला थाना में तैनात है और जब महिला पुलिसकर्मियों को इसकी बातों पर शक हुआ तो यह बार-बार थाने और इलाके बदलने लगी। बाद में जब इससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो इसने अपनी सच्चाई बता डाली और अब सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि महिला थाना से सूचना आई थी कि एक प्रियंका नाम की महिला नकली इंस्पेक्टर बन कर आई है। इस सूचना पर जब हमारी टीम वहां पहुंची और महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रियंका निवासी भिवानी और हाल में गांव कथुरा सोनीपत बताया है। नकली इंस्पेक्टर प्रियंका सुदेश नाम की महिला के साथ आई थी जिसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था और अब उसी विवाद में वह सुदेश के साथ यहां उसके केस की पैरवी करने पहुंची थी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है

red:more: 500 युवतियों की हायरिंग, पोर्न स्टूडियो में शूटिंग, साइप्रस समेत कई देशों तक

#Hindi News #hindi Vaartha Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़