Fact Check: पेशाब में जलन का अचूक इलाज है सौंफ?

By digital@vaartha.com | Updated: April 7, 2025 • 6:19 AM

मिश्री और सौंफ अपने कई बार खाई होगी। मगर चीनी और सौंफ का सेवन भी नियमित किया जा सकता है। इसके कई हेल्थ बेनिफिट होते हैं। यह मिश्रण पेशाब में जलन का पक्का इलाज हो सकता है। यह दावा हमारा नहीं है बल्कि सोशल मीडिया की एक पोस्ट में यह जानकारी दी गई है।

इसमें सच्चाई छिपी है या नहीं। दावा परिणाम भी मनमुताबिक देगा या नहीं। सबकुछ जानने के लिए सजग फैक्ट चेक टीम ने डॉक्टर से जरूरी जानकारी बटोरी है। इन जानकारी के आधार पर दावे का निष्कर्ष आपके काम आ सकता है। इसको समझने के लिए आगे पढ़िए।

सुबह खाली पेट करें सेवन

पोस्ट के इस घरेलू उपाय में सौंफ और चीनी को कूटकर भिगो देना है। रात में भिगोकर फिर सुबह खाली पेट इसका सेवन करना है वो भी 15 दिनों तक। नियमित सेवन से आराम मिलने का दावा किया जा रहा है। पोस्ट का लिंक नीचे दिया गया है, देखिए-

पाचन और मूत्र प्रणाली

सौंफ को पाचन और मूत्र प्रणाली के लिए फायदेमंद मानते हैं। वह मानते हैं कि चीनी से ऊर्जा मिलती है और कुछ मामलों में यह जलन को कम करने में सहायक हो सकती है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, डिहाइड्रेशन या अन्य कोई मेडिकल कारण से अगर बार-बार पेशाब में जलन हो रही है तो सौंफ और चीनी से हल्का आराम मिल सकता है।

शरीर को ठंडक

क्योंकि सौंफ और चीनी का पानी शरीर को ठंडक देते हैं इसलिए डिहाइड्रेशन की वजह से जलन होने पर राहत मिल सकती है। मगर वजह इंफेक्शन या कोई और मेडिकल कारण है तो सौंफ का यह पानी काफी नहीं होगा और एंटीबायोटिक या दूसरी दवाइयों की जरूरत पड़ सकती है।

v

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews