Maharashtra Cm : फडणवीस का बड़ा बयान, “भाषा पर गर्व ज़रूरी

By Surekha Bhosle | Updated: July 4, 2025 • 8:06 PM

लेकिन गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी”

महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिंदी और मराठी भाषा (Marathi Language) को लेकर तनाव बढ़ रहा है. मीरा-भाईंदर में एक व्यापारी के साथ मराठी नहीं बोलने पर मारपीट की घटना के बाद यह विवाद और तेज हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि भाषा के आधार पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मराठी भाषा पर गर्व करना कोई गलत नहीं लेकिन गुंडागर्दी ठीक नहीं है।

महाराष्ट्र Maharashtra में भाषा विवाद बढ़ता जा रहा है. हिंदी अनिवार्यता को लेकर सरकार ने फैसला वापस जरूर ले लिया है, लेकिन अब हिंदी और मराठी बोलने को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस विवाद को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने तूल दे दिया. यह वीडियो मीरा भाईंदर के एक व्यापारी का बताया जिसके साथ मराठी नहीं बोलने पर मारपीट की गई. घटना का आरोप मनसे कार्यकर्ताओं पर लगा. अब इस मामले को लेकर खुद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Maharashtra मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा. जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी।

सीएम बोले- सख्त कार्रवाई होगी

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी मराठी पर गर्व है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस तरह से अन्याय नहीं किया जा सकता, ये हमें ध्यान में रखना होगा. और कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेजी को अपनाते हैं और हिंदी पर विवाद पैदा करते हैं. ये कैसी सोच है और ये कैसी हरकत है? इसलिए कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित व्यापारी शख्स ने क्या है?

हिंदी और मराठी को लेकर मारपीट का शिकार हुए शख्स ने कहा है कि घटना वाले दिन करीब साढ़े दस बजे मनसे पार्टी के छह-सात लोग दुकान पर आए. वे कैश काउंटर के पास पहुंचे और पानी की बोतल मांगी. कैश काउंटर के पास मौजूद कर्मचारी ने पूछा कि 10 रुपए वाली पानी की बोतल चाहिए या 20 रुपए वाली. इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने कहा, “मराठी में बोलो, हिंदी में नहीं. इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में व्यापार करना है तो मराठी में बोलना पड़ेगा. उन्होंने दुकान के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी की. व्यापारी ने बताया कि उन्होंने दुकान तोड़ने की धमकी भी दी।

आरोपियों ने पूछा हिंदी बोलने वाले को दुकान पर क्यों रखा?

व्यापारी ने आगे कहा कि मैं उस समय वहीं खड़ा था. मैंने उनसे कहा कि काउंटर पर मौजूद व्यक्ति सात-आठ महीने ही उत्तर प्रदेश से यहां आया है. वह मराठी नहीं बोलता. मैंने उनसे कहा कि मैं इस दुकान का मालिक हूं. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि आपने हिंदी बोलने वाले व्यक्ति को क्यों रखा? मैंने उनसे कहा कि महाराष्ट्र में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने मुझ पर हमला कर दिया. तीन से चार लोगों ने मुझे पीटा और दुर्व्यवहार किया।

Read Also: Maharashtra : बालासाहेब की विरासत के वास्ते एक होंगे ‘ठाकरे’

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Maharashtra bakthi breakingnews delhi Devendra Fadnavis latestnews trendingnews