Success Story:16 बार फेल, नहीं मानी हार, 17वीं बार में UPSC पास

By Surekha Bhosle | Updated: May 5, 2025 • 3:27 PM

Success Story: एक बहुत पुरानी कहावत है कि कोशिश करने वालों की भी हार नहीं होती. अक्‍सर कुछ लोग इसे सच साबित करते रहते हैं. यह कहानी भी एक ऐसे ही युवा की है, जिसने एक दो बार नहीं 16 बार असफलता का मुंह देखा, लेकिन आखिरकार यूपीएससी की एक परीक्षा में उसे कामयाबी मिल ही गई और वह एक ही झटके में असिस्‍टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) बन गया. आइए आपको बताते हैं इस युवा की कहानी…

यह कहानी है उत्‍तर प्रदेश के अभिनंदन यादव की.अभिनंदन यादव गाजीपुर के खोजापुर गांव के रहने वाले हैं.उन्‍होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई गाजीपुर से ही की, लेकिन 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कोटा चले गए. जहां उन्‍होंने आईआईटी जेईई की तैयारी की, जिसके बाद उन्‍हें साल 2018 में IIT गुवाहाटी में एडमिशन मिल गया. 2022 में उन्‍होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

ग्रेजुएशन के बाद मिल गई नौकरी

2022 में IIT गुवाहाटी से ग्रेजुएशन करने के बाद अभिनंदन को नौकरी मिल गई. अभिनंदन ने गुरुग्राम की एक कंपनी में काम किया. प्राइवेट नौकरी करते हुए भी अभिनंदन के मन में सरकारी नौकरी पाने का ख्‍वाब पल रहा था, लिहाजा वह जॉब के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहे. उन्‍होंने 10वीं 12वीं के बाद से कुल 16 बार सरकारी नौकरियों के लिए एग्‍जाम दिए, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्‍होंने अपनी कमियों को पहचाना और दूर करने की पूरी कोशिश की. इससे पहले अभिनंदन ने SSC CGL की परीक्षा भी पास की और ऑडिटर के रूप में काम किया।

2024 में मिल गई सफलता
अभिनंदन यादव ने वर्ष 2024 में यूपीएससी असिस्‍टेंट कमांडेंट (UPSC Assistant Commandant Exam)की परीक्षा पास कर ली.अभिनंदन ने इस सफलता के लिए दिन रात एक कर दिया, उन्‍होंने नौकरी के बाद 12-12 घंटे तक तैयारी की.वह नौकरी तैयारी के साथ साथ उन्‍हें खुद के लिए खाना भी बनाना पडता था. अभिनंदन की यह कहानी उन युवाओं के लिए है, जो UPSC, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं. धैर्य रखें और एक नए सिरे से तैयारी शुरू करें सफलता जरूर मिलेगी।

Read more: UPSC Success Story: आईएएस बनने के लिए 2 साल बच्चे से दूर रहने वाली मां ने सुनाई UPSC की दास्तां

#Success Story Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार