हर पल रहेगा यादगार
हर कोई परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है। इसलिए जब भी लोगों को समय मिलता है, तो वह अपने परिवार के साथ पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं। अप्रैल के महीने में कई लोग अपने परिवार के साथ घूमने-फिरने के लिए निकलते हैं। अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्मी के कारण लोग फैमिली के साथ ठंडी-ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती का प्लान बनाते हैं। लेकिन लोग सही जगह का चुनाव नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में फैमिली के साथ ठंडी-ठंडी जगहों पर पहुंच सकते हैं।
मैक्लॉडगंज
अगर आप अप्रैल के महीने में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में फैमिली संग घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो मैक्लॉडगंज आपके लिए परफेक्ट जगह है। यह हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन है। जोकि धर्मशाला से करीब 5 किमी दूर है।
अप्रैल में मैक्लॉडगंज का मौसम सुहावना रहता है। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ यहां पर यादगार पल बिता सकते हैं। आप मैक्लॉडगंज में फैमिली के साथ सेंट जॉन चर्च, नड्डी व्यू पॉइंट, भागसूनाग वाटरफॉल और डल झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
बेताब वैली
जब भी जम्मू-कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो लोग सबसे पहले गुलमर्ग, श्रीनगर या फिर सोनमर्ग का नाम लेते हैं। लेकिन आप इन सभी से हसीन बेताब वैली को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह वैली जम्मू-कश्मीर का वह छिपा हुआ खजाना है, जिसकी खूबसूरती देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
बेताब वैली में घास के मैदान, शांत और शुद्ध वातावरण और झील झरने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों की यहां पर शूटिंग हो चुकी है। अप्रैल के महीने में यहां का तापमान एकदम सुहावना रहता है।
मुनस्यारी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी सबसे खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन माना जाता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास स्थित है। उत्तराखंड में स्थित मुनस्यारी को ‘छोटा कश्मीर’ भी कहा जाता है।
अप्रैल के महीने में मुनस्यारी में हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इस महीने यहां का तापमान 5°C से 16°C के बीच रहता है। ऐसे में आप इस दौरान यहां पर फैमिली के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं और एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। मुनस्यारी में आप थमरी कुंड, बेतुली धार, खलिया टॉप और नंदा देवी मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
रोहड़ू
समुद्र तल से करीब 5 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद रोहड़ू एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह अपने शुद्ध और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
अप्रैल में बहुत सारे लोग सुकून का पल बिताने और एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए रोहड़ू पहुंचते हैं। यहां पर बादलों से ढके पहाड़ और झील-झरनों के बीच ट्रैकिंग, कैंपिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप रोहड़ू में सुनपुरी हिल्स, चांशल रेंज और हटकोटी जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।
इन जगहों को करें एक्सप्लोर
अप्रैल की इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए आप उत्तर भारत की कई अन्य शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप उत्तराखंड में चोपता और चकराता, हिमाचल प्रदेश में स्पीति वैली और काजा और काजा जम्मू कश्मीर में पहलगाम और पटनीटॉप जैसी शानदार और बेहतरीन जगहों को अपना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
- Mumbai Indians ने अंक तालिका में लगाई तगड़ी छलांग, अब इन टीमों की बढ़ी टेंशन
- Jammu Kashmir :पुंछ में आतंकियों के खिलाफ सेना-SOG का संयुक्त ऑपरेशन
- Kesari : अक्षय कुमार करेंगे ‘केसरी’ फ्रेंचाइज़ी का नेतृत्व
- PM Modi की आतंकियों को चेतावनी: दुनिया को भेजा संदेश
- Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी स्टार्स ने भारत के प्रति जताया समर्थन