Delhi NCR में फिर आंधी और तूफान का डर, चेतावनी जारी की गयी

By Vinay | Updated: May 24, 2025 • 5:16 PM

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम मानो जैसे आंख मिचौली खेल रहा है. भीषण गर्मी वाली मई में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी के लोग पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. बुधवार शाम आए आंधी- तूफान और बारिश के बाद से मौसम लगातार सुहाना (Delhi-NCR Weather) बना हुआ है. पारा भी 40 डिग्री के नीचे आ गया है. हालांकि दिन में गर्मी जरूर महसूस की जा रही है लेकिन धूप उतनी तेज नहीं है, जितनी बुधवार तक थी. शनिवार सुबह भी ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम के इस बदले मिजाज से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम, जानिए.

दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी ने 25 से 28 मई तक बारिश की संभावना जताई है. हालांकि 23-24 मई के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन 23 मई के लिए मौसम विभाग का ये दावा गलत साबित हुआ. किसी भी तरह का आंधी-तूफान या बारिश दिल्ली-एनसीआर में नहीं देखी गई. 24 मई को बारिश होती है या नहीं इस पर दिल्ली वालों की नजर है. 

शनिवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग ने 23-24 मई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती है, जो शाम और रात होते-होते 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #DelhiNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi Delhi NCR latestnews trendingnews wether