Final : आईपीएल में पहुंची नामी हस्तियां, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि भी रहे मौजूद

By Ankit Jaiswal | Updated: June 4, 2025 • 12:02 AM

आईपीएल फाइनल में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी रहे शामिल

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद में जारी खिताबी मैच में नामी हस्तियों का तांता लगा है। इनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी आदि शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म जगत से प्रीति जिंटा और अनुष्का शर्मा क्रमश: पंजाब और आरसीबी का समर्थन करने पहुंचीं।

पत्नी संग आईपीएल फाइनल देखने पहुंचे पूर्व पीएम ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक पत्नी के साथ यहां पहुंचे। वह भी क्रिकेट के प्रशंसक हैं। मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वह आरसीबी को विजेता बनते देखा जानते हैं। सुनक ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी पर कहा- ‘यह 21वीं सदी में भारत के असर का संकेत है। भारत के जुनून, भारत के स्वाद का वैश्विक प्रभाव है। क्रिकेट की 100 साल में पहली बार ओलंपिक में वापसी क्यों हुई है? भारत की वजह से।’ सुनक ने एक सदी के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी को भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव से जोड़ा और साथ ही आईपीएल और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की परिवर्तन लाने की काबिलियत की सराहना की।

आईपीएल फाइनल का आनंद लेते नजर आए जय शाह

खिताबी मुकाबले में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी पहुंचे। वह फाइनल का आनंद लेते नजर आए। उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और भारतीय टीम की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर भी दिखे। इस मैच में बॉलीवुड जगत की मशहूर हस्तियां भी पहुंचीं। विराट कोहली की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं। वह आरसीबी का समर्थन करती दिखीं। वहीं, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी पहुंचीं।

15 में से 12 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम चैंपियन बनी

आईपीएल में शुरू में यानी 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल प्रारूप में लीग के नॉकआउट मैच खेले जाते थे। हालांकि, 2011 से इसके नियम में बदलाव किए गए और प्लेऑफ की शुरुआत हुई। क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 और एलिमिनेटर मैच तय किए गए। तब से लेकर 2024 तक कुल 15 सीजन हुए हैं और इसमें से 12 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही फाइनल अपने नाम किया है। इसको और पुख्ता करें तो पिछले आठ साल में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। 2018 से लेकर 2024 तक क्वालिफायर-एक जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। सीएसके ने 2018, 2021, 2023 में, मुंबई ने 2019 और 2020 में, गुजरात ने 2022 में और केकेआर ने 2024 में ऐसा किया था। ये सभी टीमें क्वालिफायर-एक जीतकर फाइनल में पहुंची थीं। अब आरसीबी ने इस सिलसिले को कायम रखा है।

तीन बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम चैंपियन नहीं बनी

सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है जब क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा न जमा पाई हो। खुद आरसीबी की टीम पहले यह भुगत चुकी है। आरसीबी का यह चौथा फाइनल था। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2016 में भी फाइनल में पहुंची थी। 2016 में आरसीबी क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हराया था। तब एसआरएच की टीम एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में पहुंची थी और एसआरएच एलिमिनेटर खेलते हुए फाइनल में पहुंचने और उसे जीतने वाली एकमात्र टीम है। हालांकि, अब आरसीबी उससे पार पा चुकी है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews ipl IPL 2025 latestnews trendingnews