Stock Market: शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार की स्थिति

By Surekha Bhosle | Updated: June 19, 2025 • 10:48 AM

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी दर्ज

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 19 मई को सेंसेक्स करीब 10 अंक ऊपर 81,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 10 अंक की तेजी है, ये 24,820 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और TCS के शेयर्स करीब 2% गिरे हैं। टाटा मोटर्स, टाइटन और कोटक बैंक में मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट और 25 में तेजी है। NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में 1% तक की गिरावट है। ऑटो और रियल्टी में मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

18 जून को घरेलू निवेशकों ने 1,091 करोड़ के शेयर खरीदे

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO कल यानी 18 जून को ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

कल बाजार में 139 अंक की गिरावट रही थी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 18 जून को सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 81,445 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 41 अंक की गिरावट रही, ये 24,812 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही। TCS, अडाणी पोर्ट्स और HUL के शेयर 2% तक नीचे आ गए। जबकि, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.44% चढ़ा। टाइटन, M&M और मारुति के शेयरों 2% तक की तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 में तेजी, जबकि 36 में गिरावट रही। NSE के ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में 0.8% तक की तेजी रही। वहीं, फार्मा, IT, मेटल और मीडिया शेयर्स 1.3% तक गिरे।

Read more: Stock Market की मजबूत ओपनिंग, सेंसेक्स 81,100 पार, निफ्टी में भी तेजी

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Sensex today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार