मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) होने की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। मंडला, श्योपुर-डिंडौरी में रविवार को भी बाढ़ जैसे हालात रहे। नर्मदा नदी (Narmada River) के निचले इलाकों में खतरा ज्यादा है इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है। शहडोल के सरकारी अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया। उमरिया में सड़कें पानी-पानी हो गईं। जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट भी खोलने पड़े।
आज भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है
सोमवार को भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी-बालाघाट में खतरा ज्यादा है। यहां अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) है। 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। डिंडौरी में कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज सोमवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
Read more : Bihar : में SIR पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजद, EC के फैसले को दी चुनौती