తెలుగు | Epaper

Pakistan : संसद में झूठ बोलकर फंस गए विदेश मंत्री

Anuj Kumar
Anuj Kumar

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की फजीहत हो रही है। अपने ही घर में घिरे डार की बोलती इसलिए बंद हैं कि उन्होंने संसद में झूठ बोलकर देश को गुमराह करने की कोशिश की है। पाकिस्तान में ब्रिटिश अखबार की एक कटिंग वायरल की गई, जिसका शीर्षक था- आसमान का राजा है पाकिस्तान की वायुसेना। इस हेडिंग वाली अखबार के फर्जी पेज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने तो इसी का जिक्र करते हुए संसद में वायुसेना की शान में कसीदे भी पढ़ डाले। अब पाकिस्तान के ही अखबार ने इसका फैक्ट चेक किया है, जिसमें यह पूरी तरह फर्जी पाया गया है। भारत की ओर से पहले ही ऐसे दावों की धज्जियां उड़ाई गई थीं। अब पाकिस्तान को वहीं की मीडिया ने आईना दिखाया है।

दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर हो रहा था

दरअसल, एक अखबार कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल कराई गई थी, वह पूरी तरह फर्जी थी। 10 मई का अंक बताकर उसे शेयर किया जा रहा था, जबकि अखबार ने उस दिन भारत या पाकिस्तान पर कोई खबर ही फ्रंट पेज पर नहीं छापी थी। इसके अलावा एक प्रतिष्ठित अखबार का फ्रंट पेज बताकर जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा था, उसमें ऐसी स्पेलिंग की गलतियां थीं, जो साफ करती हैं कि कैसे नकल में भी अक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया। इशाक डार तक ने इसी फर्जी कटिंग के सहारे पाकिस्तानी वायुसेना की तारीफ कर डाली और जब फैक्ट चेक हुआ तो चुप्पी साध गए। इस तरह पाकिस्तानी अखबार के ही फैक्ट चेक ने वहां झूठे दावे करने वालों की बोलती बंद कर दी है। यही नहीं एक और दावा यह था कि पाकिस्तान ने उधमपुर बेस को तबाह कर दिया है और ऐसे दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर हो रहा था।

यह दावा भी एकदम फर्जी निकला है क्योंकि वीडियो हनुमानगढ़ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का है। वह उधमपुर एयरबेस का नहीं है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कीं तो फिर पाक की सेना की ओर से भी जवाब दिया गया था। कई दिनों तक तनाव अपने चरम पर रहा और इस दौरान भी भारत ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर जोरदार हमले बोले थे।

पाकिस्तान की ओर से फतह मिसाइल, ड्रोन और छोटी मिसाइलों से कई हमले करने की कोशिश हुई, लेकिन भारत ने सभी को नाकाम कर दिया। इस तरह भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार अटैक किए, वहीं भारतीय जमीन की ओर बढ़ते हमलों को आसमान में ही रोक दिया।

Read more : पाक के खिलाफ हवाई युद्ध में जीत हासिल की : टॉम

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870