National news : विदेश मंत्री ने लॉन्च की पासपोर्ट सेवा 2.0

By Anuj Kumar | Updated: June 28, 2025 • 9:47 AM

डिजिटल युग (Digital Yug) में पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ई-पासपोर्ट (E-Passport) (पासपोर्ट 2.0) जारी कर रही है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के तहत पासपोर्ट बनवाना आसान कर दिया है। ई-पासपोर्ट में चिप लगी होगी जिससे विदेश यात्रा आसान होगी और डेटा सुरक्षित रहेगा। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए mPassport Police App से 5-7 दिन में प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

नई दिल्ली। कुछ साल पहले तक पासपोर्ट होना अपने आप में एक बड़ी बात थी। ज्यादातर हवाई यात्रा करने वाले लोग ही पासपोर्ट बनवाने की जहमत उठाते थे। मगर अब हर किसी के पास पासपोर्ट होना बेहद आम बात है। हवाई यात्रा से लेकर निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट बेहद मददगार साबित होता है। यही वजह है कि देश में पासपोर्ट की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

वहीं, पासपोर्ट का डेटा सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने भी पासपोर्ट 2.0 जारी करने का फैसला किया है। 24 जून 2025 को 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी पासपोर्ट सेवा 2.0 लॉन्च किया है, जिससे पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है।

पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम

पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। डिजिटल दुनिया के इस युग में सरकार ने ई-पासपोस्ट (पासपोर्ट 2.0) जारी करना भी शुरू कर दिया। ई-पासपोर्ट में चिप लगी है और यह टेंपर प्रूफ भी है।

ई-पासपोर्ट के फायदे

पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ आसान

पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बाद लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने में महीनों लग जाते हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने mPassport Police App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन महज 5-7 दिन में पूरा हो सकता है।

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?

Read more : Tamilnadu : चित्तेरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews