भारत की रूढ़िवादी मानसिकता इस कदर की है अगर गोरी महिला के साथ कोई भारतीय पुरुष घूमता है तो उसे उस महिला का ड्राइवर या टूरिस्ट गाइड समझग लिया जाता है, इसे लेकर पोलैंड की महिला गेब्रिएला काफी असहज होते हुए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
भारत में बहू बनकर आई एक विदेशी महिला का उस वक्त सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा, जब उसके भारतीय पति को बार-बार अपमानजनक अनुभवों से गुजरना पड़ा. पोलैंड की ग्रैबिएला का आरोप है कि भारत का हर दूसरा शख्स उनके पति हार्दिक वर्मा को बिना सोचे-समझे उनका ड्राइवर या टूर गाइड समझ बैठता है. सोचिए कि यह देखकर महिला के सीने में कितनी गहरी टीस उठती होगी. यह न सिर्फ एक गलतफहमी है, बल्कि उसकी पहचान और उसके रिश्ते का अपमान भी है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर जाहिर किया गुस्सा
पोलिश महिला ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें झलकता उसका गुस्सा सिर्फ एक क्षणिक आक्रोश नहीं है, बल्कि सालों से उसके दिल में समाया दर्द और निराशा का विस्फोट है. महिला ने सवाल किया, कौन-सी लड़की अपने टूर गाइड के साथ हाथ पकड़कर घूमती है, और उसके साथ हजारों तस्वीरें खिंचवाती है?
महिला के इस सवाल में एक गहरी पीड़ा छिपी है, जो उसकी लिप-सिंकिंग वीडियो क्लिप में उस दर्द को बयान करती है.
ये भी देंखे..
hindi.vaartha.com/liverpool-car-ramming-epl-2025/international/25371/