Mumbai : पालघर में चार मंजिला इमारत गिरी, 15 की मौत, रेस्क्यू जारी

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 9:41 AM

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar District) के विरार में बुधवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां एक अवैध चार मंजिला इमारत (Illegal four storey building) का हिस्सा अचानक गिर गया। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें मां-बेटी की जोड़ी भी शामिल है।

हादसा देर रात, इमारत थी अवैध

यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 12:05 बजे हुआ, जब रामाबाई अपार्टमेंट (Ramabai Appartment) का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस इमारत को 2012 में बनाया गया था, लेकिन यह पूरी तरह गैरकानूनी थी।

बिल्डर हिरासत में, NDRF मौके पर

हादसे के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को हिरासत में ले लिया है। वसई–विरार नगर निगम (VVMC) की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने बताया कि मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी

हादसे के बाद से 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन बचाव कार्य अब भी जारी है। अब तक 17 लोगों का पता चला है, जिनमें 14 की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी और दो को सुरक्षित निकाला गया है।

शुरुआत में तंग गलियों की वजह से हाथों से मलबा हटाना पड़ा, क्योंकि मशीनें नहीं पहुंच पा रही थीं। अब मशीनों की मदद से काम तेजी से चल रहा है। VVMC के असिस्टेंट कमिश्नर गिल्सन गोंसाल्वेस ने कहा कि राहत कार्य तेज गति से चल रहा है।

बड़ा नुकसान टला, आसपास की चॉल खाली

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल पर इमारत का हिस्सा गिरा, वह खाली थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। इसके अलावा आसपास की चॉलों को भी खाली करा लिया गया है और वहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है।

गैरकानूनी इमारत और बेघर हुए परिवार

रामाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से 12 फ्लैट उसी हिस्से में थे जो ढह गया। VVMC ने स्पष्ट किया कि यह इमारत बिना अनुमति बनाई गई थी।

इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रभावित लोगों को चंदनसर समाजमंदिर में ठहराया गया है, जहां उन्हें खाना, पानी, दवाइयां और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Read More :

#(Ramabai Appartment news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NDRF news #Palghar District news #SDRF news #Smajmandir news #VVMC news