Latest Hindi News : खुद को पिछड़ा बताने वाले नेताओं को गडकरी ने सुनाई खरी-खोटी

By Anuj Kumar | Updated: September 17, 2025 • 8:44 PM

नई दिल्ली। आज देश की सबसे बड़ी चिंता है समाज को भाषा, जाति और अन्य कई कारणों के बहाने बांटने की कोशिशें हो रहीं हैं। ये वो चीजे हैं तो देश में प्रगति नहीं होने देती। यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज… पिछड़ापन एक राजनीतिक स्वार्थ बनता जा रहा है। हर कोई कहता है, ‘मैं पिछड़ा हूं, मैं पिछड़ा हूं… जाति, भाषा और हर चीज के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

संघ पर लगे आरोपों का दिया जवाब

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की यात्रा पर चर्चा करते हुए, भाजपा नेता (Bjp Leader) ने कहा कि विरोधियों ने भी कई मौकों पर संघ को जातिवादी और सांप्रदायिक कहकर बदनाम किया है। उन्होंने कहा, संघ में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। संघ में कोई भेदभाव, छुआछूत नहीं है। गडकरी ने कहा, हम दुनिया में सभी के कल्याण और प्रगति की कामना करते हैं, यहां तक कि उन लोगों की भी जो हमारा विरोध करते हैं।

वाहन उद्योग को लेकर बड़ी योजना

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, हमारा लक्ष्य पांच साल के भीतर भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में शीर्ष स्थान वाला बनाना है। गडकरी ने बताया कि देश में दुनिया की सभी बड़ी वाहन कंपनियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा, जब मैंने परिवहन मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 14 लाख करोड़ रुपये था। अब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 22 लाख करोड़ रुपये है।

अमेरिका-चीन के बाद भारत तीसरे स्थान पर

इस समय अमेरिकी वाहन उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है। उसके बाद चीन (47 लाख करोड़ रुपये) और भारत (22 लाख करोड़ रुपये) का स्थान है। गडकरी ने कहा कि सरकार अगले पांच साल में भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मूल्य शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि वाहन क्षेत्र सरकार को सबसे अधिक जीएसटी (GST) राजस्व देता है और रोजगार के अवसर पैदा करता है

Read More :

# Bjp Leader news #Breaking News in Hindi #GST news #Hindi News #India news #Latest news #Nitin Gadkari news #Rss news