Mumbai : मुंबई में गणेश उत्सव की धूम, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

By Surekha Bhosle | Updated: September 6, 2025 • 11:57 AM

Mumbai : मुंबई पुलिस (Mumbai) ने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 30 दिनों के लिए लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गणेश उत्सव की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है

मुंबई पुलिस ने गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. 6 सितंबर से अगले 30 दिनों तक शहर में ड्रोन, पैराग्लाइडर्स, गुब्बारे, और अन्य किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आज से 5 अक्टूबर तक यह आदेश लागू रहेगा. यह निर्णय विशेष रूप से गणपति विसर्जन और उससे जुड़ी भीड़भाड़ के मद्देनज़र लिया गया है, जिससे किसी भी संभावित खतरे घटना को रोका जा सके।

Mumbai : मुंबई शहर में 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक हॉट एयर बैलून, रिमोट-कंट्रोल माइक्रोलाइट विमान, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर और ड्रोन उड़ाने पर अस्थायी प्रतिबंध लागू किया गया है. यह प्रतिबंध प्रतिदिन रात 12:01 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. केवल मुंबई पुलिस द्वारा की जाने वाली हवाई निगरानी या उपायुक्त (संचालन) से पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त गतिविधियों को इससे छूट दी गई है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए हुए है।

सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी प्रतिबंध 6 सितंबर से प्रभावी होकर 5 अक्टूबर 2025 तक कुल 30 दिनों की अवधि के लिए लागू रहेंगे. इन नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है और गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुंबई इन दिनों गणेश उत्सव की धूम में डूबा हुआ है, बप्पा की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. खासकर लालबागचा राजा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं, इन दिनों काफी भीड़ भी देखी जा रही है. इनमें आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे और कई वीआईपी हस्तियां भी शामिल हैं. इस भारी भीड़ और लगातार बढ़ती आवाजाही को देखते हुए मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं और ज्यादा मजबूत किया गया है।

मुंबई में गणपति उत्सव क्यों मनाया जाता है?

इस दिन लोग भगवान गणेश की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की शुरुआत सन 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

गणेश विसर्जन का इतिहास क्या है?

व्यास ने आंखें बंद करके गणेश जी को महाभारत सुनाना शुरू किया और गणपति बिना रुके उसे लिपिबद्ध करते थे। 10 दिन बाद जब महाभारत पूरी हुई तब वेदव्यास ने देखा कि गणपति का तापमान बहुत बढ़ा हुआ है। उन्होंने तापमान को कम करने के लिए गणपति जी को पानी में डुबकी लगवाई। तभी से यह गणपित विसर्जन की प्रथा चली आ रही है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #DroneBanMumbai #GaneshFestivalSecurity #HindiNews #LatestNews #MumbaiGaneshVisarjan #MumbaiPoliceAlert