Gau Seva: छात्रों को गौ माता सेवा से अवगत कराया गया

By Ajay Kumar Shukla | Updated: June 11, 2025 • 3:17 PM

गौशाला श्री पंचायती अखाड़ा में गौ माता सेवा पर्व आयोजित

हैदराबाद। गौशाला श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, पुराना पुल, हैदराबाद में गौ माता सेवा पर्व एवं गौपुत्र हनुमान जन्मोत्सव पर एक अलग पहल महंत योगी प्रशांत दास महाराज ने की। इस विशेष कार्यक्रम में छात्रों और बच्चों को गौ सेवा से अवगत कराया गया। छात्रों को गौ पूजा औj सेवा के महत्व के बारे में महंत ने विस्तार से बताया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी महंत योगी प्रशांत दास महाराज के दिव्य सान्निध्य में सभी श्रद्धालुओं ने गऊ के अमृतमयी दूध का ऋण चुकाने का पवित्र संकल्प लिया।

गौ की सेवा करने वाले व्यक्ति के पास लक्ष्मी जी का वास : महंत योगी प्रशांत दास

गौ माता सेवा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि धर्म, सेवा और कृतज्ञता का उत्सव था श्रद्धा, सेवा और प्रेमपूर्वक, गौपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी महंत योगी प्रशांत दास महाराज ने कहा कि गौ माता की सेवा करने वाले व्यक्ति के पास लक्ष्मी जी का वास होता है। गौ माता के बिना जीवन की कल्पना नहीं की सकती है।

श्री राधा-कृष्ण अभिषेक, महाकीर्तन, माता की महाआरती, महाभोज प्रसादी कार्यक्रम हुआ

इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण अभिषेक, महाकीर्तन, महाभोज प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दीपाली अग्रवाल, बर्खा अग्रवाल, पूनम चंद , घनश्याम , हीरा लाल , मनोज शर्मा , शुभम सुगंध, अभिषेक , हेमंत, गोविंद , शांति , सरोज , सुगंध , उदय सोनी ,एकता , कोमल , निशा , पूजा , नीतू , कंचन शर्मा , कंचन मौसून , शिल्पा, शक्ति , रेखा, आशा, अंजू , चाँदनी , कोमल अग्रवाल , छाया , राधिका, सरिता , एषा , मीना, अन्नू आदि सभी गौसेवक भाइयों एवं बहनों ने भाग लिया। सभी के प्रेम, स्नेह और योगदान से यह धर्मयज्ञ सफल हुआ।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews dhram Gau Seva Hyderabad Hyderabad news latestnews Pooja telangana trendingnews