Skin Care: ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या से पाएं छुटकारा, फॉलो करें ये टिप्स

By Kshama Singh | Updated: July 9, 2025 • 6:08 PM

स्किन केयर रूटीन सही तरीके से करें फॉलो

वैसे तो पिंपल्स की समस्या कभी भी आ सकती है, लेकिन खासकर यह समस्या तब होती है, जब आपकी स्किन ऑयली होती है। ऑयली स्किन (Oily Skin) के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल्स से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है। इस दौरान अगर सही तरीके से स्किन केयर रूटीन फॉलो न किया जाए, तो यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। यह समस्या न हो, इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पिंपल्स (Pimples) की समस्या से बचने के लिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं, जिनको फॉलो करने से पिंपल्स की समस्या से बचा जा सकता है।

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करना

ऑयली स्किन होने पर स्किन को नमी की जरूरत पड़ती है। हालांकि कई महिलाएं मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती है। ऐसे में यह समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए आप ऐसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो जेल-बेस्ड या फिर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर हो।

ज्यादा स्क्रब का न करें इस्तेमाल

पोर्स में जमा गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रब करना चाहती हैं, तो अधिक स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में स्किन को नुकसान हो सकता है और सप्ताह में 1 दिन ही स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।

चेहरे को धोने से पहले जरूर करें ये काम

कई महिलाएं पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए बाहर से आते ही फेस धोने लगती है। ऐसा करने से यह समस्या बढ़ सकती है। इससे बचने के लिए फेस धोने से पहले उसको टिश्यू पेपर की सहायता से साफ करें। फिर कुछ समय रुककर फेस वॉश से चेहरा धोएं।

बार-बार न करें फेसवॉश

अगर आप अपने फेस को बार-बार पानी से धोती हैं, साथ ही इस दौरान फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं, तब भी यह समस्या आ सकती है। इसलिए चेहरे को बार-बार धोने से बचना चाहिए। आप सुबह और शाम के समय फेस वॉश के मदद से चेहरा धोएं।

तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अगर आप तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो पिंपल्स की समस्या आ सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि त्वचा के मुताबिक ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

रात को सोने से पहले oily skin पर क्या लगाना चाहिए?

उदाहरण:

अगर पिंपल हैं तो Spot Treatment
Salicylic Acid (1-2%) या Benzoyl Peroxide (2.5%) वाली क्रीम सिर्फ पिंपल्स पर लगाएँ।

उदाहरण: The Ordinary Salicylic Acid, La Roche-Posay Effaclar DuoStories

अच्छा सीरम (optional)

अगर आप चाहें तो रात में niacinamide serum (5-10%) लगाएँ। ये oil-control करता है और pores कम करता है।

उदाहरण: The Ordinary Niacinamide 10% + Zinc 1%, Minimalist Niacinamide Serum

क्या नहीं लगाना चाहिए?

टिप:
रात को सोने से पहले 5 मिनट चेहरे की gentle मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो और स्किन जल्दी glow करे।

Read More : National: भारत बंद का आयोजन हुआ फ्लॉप साबित, 10 यूनियनों ने ही की हड़ताल

#Breaking News in Hindi breakingnews latestnews Oily Skin Pimples Skin Care skin care tips