Emotional Reel बनाना पड़ा जानलेवा: 13वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: June 27, 2025 • 12:36 PM

हादसा या लापरवाही?

एक युवती, जो अपने बॉयफ्रेंड से दुखी होकर इमोशनल रील (Emotional Reel) बना रही थी, का पैर फिसला और वह सीधे 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत (Death)हो गई।

कर्नाटक के बेंगलुरु में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दोस्तों के साथ पार्टी करने गई एक युवती निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’

पुलिस ने बताया कि युवती सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ शूट Emotional Reel करने की कोशिश कर रही थी। युवती का नाम नंदिनी था और वह बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना तब हुई जब वह देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। युवती अपने दो पुरुष और एक महिला मित्र के साथ बेंगलुरु के रायसांद्रा में स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर पार्टी कर रही थी।

मालिकाना हक की लड़ाई के चलते ये बिल्डिंग खाली पड़ी रहती है और इसके लिफ्ट शाफ्ट पर कोई सेफ्टी कवर नहीं है। 

रील बनाते-बनाते फिसला पैर

लेट नाइट पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद युवती सैड रील बनाने के लिए छत पर गई थी। रील की शूटिंग के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गलती से एक शाफ्ट में गिर गई, जहां भविष्य में एक लिफ्ट लगाई जानी थी।

घटना के बाद उसके पुरुष मित्र वहां से भाग गए लेकिन महिला दोस्त रुकी रही। उसने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती बुधवार रात को दोस्तों के एक ग्रुप के साथ निर्माणाधीन इमारत में गई थी। वे सभी पार्टी कर रहे थे और तभी युवती एक लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई।”

रील शूट करने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके फोन से ऐसी कोई रिकॉर्डिंग बरामद नहीं हुई है।

पुलिस का अब तक मानना ​​है कि महिला दुर्घटनावश गिरी। एक अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Read more: Telangana में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाएं, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Emotional Reel #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews