गोबरनामा Bhajpa सरकार का नया कारनामा… सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज

By Kshama Singh | Updated: May 5, 2025 • 8:00 PM

BJP ने किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सरकारी इमारतों के लिए गाय के गोबर से बने पेंट के इस्तेमाल की वकालत करने के लिए निशाना साधा। यादव ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोबरनामा: भाजपा सरकार का नया कारनामा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर उनकी टिप्पणी – ‘सरकारी भवनों में गोबर आधारित पेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए’ – लिखी हुई है।

सरकारी भवनों में गोबर आधारित पेंट के इस्तेमाल की वकालत की : अखिलेश

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश में गौ संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया और सरकारी भवनों में गोबर आधारित पेंट के इस्तेमाल की वकालत की। पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रौद्योगिकी, निवेश और नवाचार के अधिक उपयोग का आह्वान भी किया। आदित्यनाथ के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘गौ संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। सरकारी भवनों में गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, साथ ही इसका उत्पादन भी बढ़ाया जाना चाहिए।’

यादववंशी अखिलेश को गाय के गोबर और मवेशियों से नफरत है: राकेश त्रिपाठी

यादव की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख को गाय के गोबर और मवेशियों से नफरत है। त्रिपाठी ने पूछा, ‘यादववंशी अखिलेश यादव को गाय के गोबर और मवेशियों से नफरत है। क्या ऑस्ट्रेलिया जाकर वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भूल गए हैं या फिर अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए गाय, गंगा और गीता का अपमान कर रहे हैं।’ भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव को गौवंश की समृद्धि का उपहास उड़ाने के बजाय इसे प्रोत्साहित करना चाहिए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Akhilesh Yadav BHajpa breakingnews latestnews SAPA trendingnews Yogi Adityanath