Gold price today : सोना सस्ता हुआ? चांदी भी गिरी? जानिए आज के रेट

By Sai Kiran | Updated: January 23, 2026 • 9:19 AM

Gold price today : भूराजनीतिक तनाव कम होने से सोने की कीमतों में आई तेजी थम गई है। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली के चलते सोने के दाम में गिरावट देखी गई। 23 जनवरी की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए ₹1,54,450 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना भी फिसलकर $4,822.65 प्रति औंस पर पहुंच गया।

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच टैरिफ विवाद खत्म होने से बाजार को राहत मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी। इन घोषणाओं के बाद सेफ एसेट के तौर पर सोने की मांग घटी है।

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का (Gold price today) मानना है कि लंबी अवधि में सोना मजबूत बना रहेगा। कंपनी ने दिसंबर 2026 के लिए सोने का अनुमान बढ़ाकर $5,400 प्रति औंस कर दिया है।

अन्य पढ़े: अभिषेक शर्मा का तूफानी प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली1,41,5901,54,450
मुंबई1,41,4401,54,300
अहमदाबाद1,41,4901,54,350
चेन्नई1,41,4401,54,300
कोलकाता1,41,4401,54,300
हैदराबाद1,41,4401,54,300
जयपुर1,41,5901,54,450
भोपाल1,41,4901,54,350
लखनऊ1,41,5901,54,450
चंडीगढ़1,41,5901,54,450

चांदी की कीमत

चांदी की कीमत भी दबाव में रही। घरेलू बाजार में चांदी ₹3,30,100 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव $94.91 प्रति औंस तक पहुंच चुका है। वैश्विक और घरेलू दोनों कारक सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper 22 carat gold rate 24 Carat Gold Rate breakingnews gold news india gold price drop Gold Price Today Gold Rate India silver price fall Silver Price Today Silver Rate India