Gold price today India : सोना थम नहीं रहा, चांदी ने 9 दिनों में चौंकाया!

By Sai Kiran | Updated: January 20, 2026 • 9:26 AM

Gold price today India : अमेरिकी टैरिफ की धमकियों और ग्रीनलैंड को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का असर अब सोने और चांदी की कीमतों पर साफ नजर आ रहा है। लगातार दूसरे दिन कीमती धातुओं के दाम में तेजी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहा है, जिससे गोल्ड और सिल्वर की मांग बढ़ी है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये महंगा हुआ, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम भी 10 रुपये बढ़े। पिछले दो दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत कुल 2,470 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 2,260 रुपये बढ़ चुकी है।

Read aslo : Odisha : गुब्बारा फुलाते समय सांस की नली में फंसा, मासूम की मौत

चांदी की बात करें तो दिल्ली में एक किलो चांदी लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में चांदी के दाम 10,100 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं, बीते नौ दिनों में चांदी की कीमतों में कुल 45,100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ नीति, वैश्विक भू-राजनीतिक (Gold price today India) तनाव, डॉलर में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में और तेजी की संभावना जताई जा रही है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper 22 carat gold rate 24 carat gold price breakingnews bullion market news global tariff impact gold gold price today india gold rate Delhi today gold silver rates india precious metals market Safe haven investment silver price per kg India silver price surge 9 days Silver Price Today